scorecardresearch
advertisement
Bihar में लगा मशीनों का मेला, दूर से पहुंचे किसान, मिल रहा सस्ता दाम, देखें Vide

Bihar में लगा मशीनों का मेला, दूर से पहुंचे किसान, मिल रहा सस्ता दाम, देखें Vide

राजधानी पटना के वेटनरी ग्राउंड के बाद पिछले कुछ सालों से शहर के बीचों बीच स्थित गांधी मैदान में कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया है. जहां आधुनिक युग में तकनीक आधारित खेती के लिए उपयोग होने वाली अधिकांश मशीनें करीब-करीब मौजूद है. राज्य के किसान अपनी जरूरत के अनुसार मशीनों की जानकारी भी हासिल कर रहे हैं. कोरोना के बाद दूसरी बार गांधी मैदान में मेले का आयोजन किया गया है.

TAGS: