Advertisement
अगेती रबी फसलों की तैयारी से पहले जानें ये जरूरी एडवाइजरी, देखें Video

अगेती रबी फसलों की तैयारी से पहले जानें ये जरूरी एडवाइजरी, देखें Video

पूसा ने क‍िसानों के ल‍िए एक नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है क‍ि अगेती रबी फसलों की तैयारी के लिए खेत की जुताई करने के तुरंत बाद पाटा अवश्य लगाएं, ताकि मिट्टी से नमी का नुकसान न हो. इस मौसम में अगेती मटर की बुवाई कर सकते हैं. इसकी उन्नत क‍िस्मों में पूसा प्रगति और पूसा श्री शाम‍िल हैं. बीजों को कवकनाशी केप्टान या थायरम @ 2 ग्राम प्रति किग्रा बीज की दर से मिलाकर उपचार करें. उसके बाद फसल विशेष राईजोबियम का टीका अवश्य लगाएं. गुड़ को पानी में उबालकर ठंडा कर लें और राईजोबियम को बीज के साथ मिलाकर उपचारित करके सूखने के लिए किसी छायेदार स्थान में रख दें. उसके बाद अगले दिन बुवाई करें.