बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में नया वेदर सिस्टम बन रहा है. देश भर में मॉनसून सक्रिय (Monsoon Active) है, मगर कुछ राज्यों के कुछ इलाकों में बारिश कम हुई है. बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल के भी कुछ इलाकों में बारिश का इंतजार है. साथ ही अरुणाचल, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में भी बारिश की कमी है. मौसम एक्सपर्ट देवेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक आने वाले दिनों में इस कमी के पूरा होने की उम्मीद है. 16 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनेगा. इसकी वजह से जुलाई के दूसरे पखवाड़े में बिहार, पश्चिम बंगाल में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. पूरे देश में मॉनसून और ज्यादा सक्रिय होगा और बारिश का सरप्लस आंकड़ा बढ़ जाएगा
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today