उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में गांव-गांव पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत चार लाख 80 हजार से ज्यादा जल्द सखियां तैनात की गई है. जल सखियों को घर-घर जाकर जल की गुणवत्ता की किट के माध्यम से जांच करनी है. वहीं को सरकार की तरफ से प्रति जांच 20 रुपये का मानदेय भी दिए जाने का प्रावधान है. जल सखी के रूप में कार्यरत ज्योति वर्मा बताती हैं कि 1 साल से वह काम कर रही हैं अभी उन्हें एक रुपए का मानदेय नहीं मिला है. यही हाल संजू, पूनम का भी है . अभी तक ज्यादातर महिलाएं जल सखी के रूप में ट्रेनिंग और गांव में जल की गुणवत्ता की जांच कर रही हैं लेकिन कोई भुगतान नहीं हुआ है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today