Advertisement
अमरूद की खेती में अपनाई इजराइल तकनीक, आज हो रहा है डबल मुनाफा, देखें Video

अमरूद की खेती में अपनाई इजराइल तकनीक, आज हो रहा है डबल मुनाफा, देखें Video

महानगरों में नौकरी करके वापस अपने गांव लौट कर खेती से जुड़ने का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ तमाम युवा नौकरी का मोह छोड़ कर खेती से जुड़ रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो रिटायर होकर अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए वापस गांव जाकर खेती कर रहे हैं. मप्र के सूचना आयुक्त पद से पिछले महीने रिटायर हुए लेखक और पत्रकार विजय मनोहर तिवारी भी इस फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं. तिवारी ने विदिशा जिले में अपने पैतृक गांव पलीता में अपने पिता के साथ बागवानी खेती को आधुनिक बनाने का उपक्रम शुरू किया है. उन्होंने इजराइल की तकनीक अपना कर 12 एकड़ जमीन पर अमरूद की खेती शुरू की है. एक्सपोर्ट क्वालिटी के अमरूद की पैकिंग और मार्केटिंग के काम में उन्होंने गांव के युवाओं और महिलाओं को जोड़ कर स्थाई रोजगार भी दिया है.