scorecardresearch
advertisement
Ishan Kishan की मां ने गाए छठ के गीत, World Cup को लेकर दिया ये संदेश, देखें Video

Ishan Kishan की मां ने गाए छठ के गीत, World Cup को लेकर दिया ये संदेश, देखें Video

भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुच गया है इसके साथ ही बिहार के रहने वाले ईशान किसन भी क्रिकेट टिम में शामिल है .वहीं उनकी माता ने बताया कि इशान को दाल चावल और आलू का भुजियां काफी पसंद है. इसके साथ ही पनीर की से जुड़ा व्यंजन. वहीं गांव से कुछ गहरा नाता है लेकिन समय कम होने की वजह से वह एक बार ही गांव गए थे. वहाँ उन्होंने खेती से जुड़ी जानकारी हासिल किया . इसके साथ इस बार छठ पूजा में टीम को जीतने की प्रार्थना करूंगी और। उन्होंने छठ गीत भी सुनाया.