Advertisement
इस गांव में आज भी लोग लेते हैं देसी झूले का आनंद, सावन में रहती है ये तैयारी, देखें Video

इस गांव में आज भी लोग लेते हैं देसी झूले का आनंद, सावन में रहती है ये तैयारी, देखें Video

आज भी ग्रामीण क्षेत्र में सावन महीना से लेकर भाद्र के कृष्ण जन्माष्टमी तक गांव के लोग झूले का आनंद लेते हैं,लेकिन इस तरह के नजारे आपको सभी गांव में देखने को नहीं मिलेगा. बल्कि कुछ ही गांव के एक दो पेड़ों पर झूला लगा हुआ दिखाई पड़ेगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आज गांव भी आधुनिक दौर के साथ आगे बढ़ते हुए पुरानी परंपराओं को पीछे छोड़ रहा है, कभी गांव में लगने वाला झूला रस्सी का हुआ करता था. वह आज साइकिल के टायर पर आकर सिमट गया है. वहीं गांव में झूला सावन महीने में ज्यादा लगता है.