Advertisement
धान की बंपर पैदावार चाहते हैं तो रोपाई करने से पहले एक्सपर्ट की जानें राय, देखें Video

धान की बंपर पैदावार चाहते हैं तो रोपाई करने से पहले एक्सपर्ट की जानें राय, देखें Video

भारत में खरीफ सीजन के अंतर्गत सबसे ज्यादा क्षेत्रफल पर धान की फसल लगाई जाती है. धान की खेती के लिए सबसे पहले नर्सरी तैयार की जाती है फिर उसके बाद खेतों में धान की रोपाई होती है. रोपाई के जरिए धान की खेती के लिए बीज एवं नर्सरी का प्रबंधन एक प्रमुख कार्य है. धान की खेती के लिए सही बीज का चुनाव करना बेहद आवश्यक माना जाता है. इसके लिए अधिक उत्पादन देने वाली प्रतिरोधक किस्मों का किसानों को चुनाव करना चाहिए. बीज के बेहतर अंकुरण के लिए सर्टिसाइड बीज लेना चाहिए और फिर बीज को फफूद नाशक कीटनाशक से उपचारित करने के बाद बोलना चाहिए जिससे कि बेहतर तरीके से बीज का अंकुरण हो सके . वहीं धान की रोपाई के शुरुआती दौर में खरपतवार नियंत्रण काफी जरूरी बनाया गया है. सही समय पर खरपतवार का नियंत्रण नहीं किया गया तो इससे धान की फसल की बढ़वार प्रभावित होती है.