Advertisement
Wheat Rate में आज भारी उछाल, पिछले रेट पर सिमटा Mustard Price

Wheat Rate में आज भारी उछाल, पिछले रेट पर सिमटा Mustard Price

मंडियों में सरसों, और गेहूं की खरीद जारी है. सरकारी केंद्रों पर भी एमएसपी पर सरसों और गेहूं की खरीद की जा रही है. खुले बाजार में गेहूं, सरसों का अलग अलग भाव मिल रहा है. हर दिन इनके भाव में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. कई मंडियों में गेहूं के दाम में इजाफा देखने को मिला वहीं सरसों का भाव जस का तस बना हुआ है.