Advertisement
धान की फसल को ये बीमारी कर देती है बर्बाद, ऐसे करें बचाव, देखें वीडियो

धान की फसल को ये बीमारी कर देती है बर्बाद, ऐसे करें बचाव, देखें वीडियो

देश में खरीफ सीजन के अंतर्गत सबसे बड़े क्षेत्रफल पर धान की खेती(Paddy crop)  होती है. जून महीने से ही धान की फसल खेतों में लगनी शुरू हो जाती है. धान की फसल में कई तरह की बीमारियां भी लगती है जिनमें से एक कंडुवा रोग भी है. धान के पौधे में कंडुवा रोग का खतरा वातावरण में नमी बढ़ने के साथ बढ़ जाता है. लखनऊ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. दीपक राय ने बताया कि इस रोग के चलते धान की उपज प्रभावित होती है. मौसम में बदलाव के कारण पूर्वांचल में यह बीमारी तेजी से दिखाई देती है.