Advertisement
धान की रोपनी से पहले कैसे की जाती है खेतों की पूजा, देखें वीडियो

धान की रोपनी से पहले कैसे की जाती है खेतों की पूजा, देखें वीडियो

 

Sawan: सावन मास की शुरुआत के साथ धान की रोपाई (Dhaan Ki Ropai) शुरू हो जाती हैं. वहीं इस दौरान खेतों में धान रोपने वाली महिला किसान के घर जाती हैं, वहां से पूजा पाठ का समान लाकर खेत की पूजा करती हैं. इसके साथ ही जो भंडारण कोना होता है यानी जहां अनाज घरों में रखा जाता है उसी दिशा के अनुसार खेतों में धान का पहला पौधा रोपा जाता है. धान की रोपाई के दौरान गांव में एक त्योहार जैसा नजारा रहता हैं. किसान तक की टीम ने ऐसे ही खेत का जायजा लिया. जहां महिलाएं लोकगीतों की धुन पर धान की रोपाई कर रही हैं.