Advertisement
इस तरह फलों की खेती से किसान कमा रहा बंपर मुनाफा, देखें वीडियो

इस तरह फलों की खेती से किसान कमा रहा बंपर मुनाफा, देखें वीडियो

 

Success Story: रवि और खरीफ की फसलों को अलविदा कह बागवानी कर परिवार में खुशहाली लाने वाले गुरुग्राम (Gurugram) के सतीश सहरावत ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) कर रहे हैं. इससे उनकी करोड़ों रुपए की कमाई हो रही है. सतीश की माने तो पहले वह रवि और खरीफ की फसल ही बोया करते थे. उन फसलों में कोई खास आमदनी नहीं होती थी. लेकिन उसके बाद उन्होंने फलों की खेती की और अब करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.