scorecardresearch
advertisement
गाय-भैंस को खिलाएं ये देसी दवाई, नहीं आएगी दूध में कमी, देखें Video

गाय-भैंस को खिलाएं ये देसी दवाई, नहीं आएगी दूध में कमी, देखें Video

भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां पर किसान खेती के साथ- साथ बड़े स्तर पर पशुपालन भी करते हैं. देश में लाखों परिवारों का घर पशुपालन से चल रहा है. कई किसान दूध और डेयरी प्रोडक्ट बेच कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. लेकिन मौसम में बदलाव आने पर मवेशियों के ऊपर भी असर पड़ता है. इससे दूध देने की उनकी क्षमता कम हो जाती है. इससे पुशपालकों की कमाई प्रभावित होती है.

TAGS: