कृषि क्षेत्र में तकनीकी कप तेजी से समावेश हो रहा है. परंपरागत तरीके से परंपरागत तरीके से अब खेती के तरीकों में बदलाव हो रहा है. हैदराबाद के रहने वाले सुशांत ने कोरोना महामारी के पहले आईआईटी बीएचयू से अपनी पढ़ाई पूरी की खेती में अपनी दादा की दिक्कत को देखते हुए उन्होंने कुछ ऐसा करने का सोचा जिससे भविष्य में किसानों को भरपूर मदद मिले. उन्होंने रोबोटिक्स के माध्यम से दो ऐसे खास तरह के रोबोट की मशीन तैयार की है जो किसानों के काम को बहुत आसान बना देती हैं. webot नाम की यह रोबोट खेतों में खरपतवार को निकालने का काम करते हैं यहां तक की निराई गुड़ाई भी करते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today