Advertisement
इस गांव के किसान नहीं जलाते पराली, बल्कि बेचकर कमाते हैं अच्छा मुनाफा, देखें Video

इस गांव के किसान नहीं जलाते पराली, बल्कि बेचकर कमाते हैं अच्छा मुनाफा, देखें Video

 

राजधानी पटना के अन्तर्गत आने वाले बिहिटा प्रखंड का विष्णुपुरा गांव के किसान अपनी खेतों में पराली नहीं जलाते हैं. यहां के रहने वाले लोगों के अनुसार करीब 500 एकड़ से अधिक एरिया जमीन में खेती होती है.जिसका अस्सी प्रतिशत हिस्सा में धान की खेती होती है. लेकिन फसल की कटाई हाथ या रीपर की मदद से किया जाता है. पराली नहीं जलाने का मुख्य कारण यह भी है कि यहां हर कोई पशुपालन से जुड़ा हुआ है. इसकी वजह से पराली जलाने की जगह उसका उपयोग पशुओं के चारे में करते है. इसके साथ पराली बेचकर पैसा कमाते है.