Advertisement
किसान ये मिनी किट लाए, बागवानी में कई गुना मुनाफा पाएं, देखें Video

किसान ये मिनी किट लाए, बागवानी में कई गुना मुनाफा पाएं, देखें Video

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के द्वारा किचन गार्डन और छत पर बागवानी करने वाले शहर के लोगों के लिए एक ऐसी मिनी किट को तैयार किया गया है जिसमें जायद रबी और खरीफ के लिए अलग-अलग तरह के सब्जियों के बीज है. यह सब्जियों के बीच काफी उन्नत किस्म के हैं जिनकी खेती के माध्यम से न सिर्फ घर की जरूरत को पूरा कर सकेंगे. बल्कि परिवार को भी अच्छा पोषण मिलेगा. ₹100 की मिनी किट में 6 अलग-अलग सब्जियों की बीज को उपलब्ध कराया जा रहा है . इन बीज को बड़ी आसानी से गमले में घर के आटे में लगाया जा सकता है.