Advertisement
इस गांव में आवारा पशुओं से किसान हैं परेशान, सरकार कब निकालेगी समाधान, देखें Video

इस गांव में आवारा पशुओं से किसान हैं परेशान, सरकार कब निकालेगी समाधान, देखें Video

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हैवीवेट नेताओं की सीटों में दतिया सीट भी शामिल है. एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्वाचन क्षेत्र दतिया में शहरी इलाके विकास की धारा से खूब सिंचित हुए लेकिन इसी सीट के गांव देहात क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली और पानी भरपूर मात्रा में नहीं मिलने का मलाल है. दत‍िया शहर से सटे चिरूला गांव में किसान तक इलेक्शन कारवां के पहुंचने पर चौपाल की गई. इसमें चिरूला और गांधारी गांव के सरपंच भी मौजूद थे. दो सरपंचाें की मौजूदगी में दोनों गांव के किसानों ने बिजली पानी और अन्ना जानवरों की समस्याओं का बेबाकी से जिक्र किया. दोनों गांव के सरपंच ने स्वीकार किया कि इस वीआईपी सीट के गांव और किसानों की समस्याओं के समाधान करने की दिशा काफी काम हुए हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.