scorecardresearch
advertisement
El-Nino का असर हुआ कम, इस महीने जमकर होगी बारिश, किसानों को राहत, देखें Video

El-Nino का असर हुआ कम, इस महीने जमकर होगी बारिश, किसानों को राहत, देखें Video

सितंबर का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में आम जनता से लेकर किसानों की निगाहें मॉनसून (Monsoon) पर टिकी हैं. वेदर एक्सपर्ट नवदीप दहिया का कहना है कि इस महीने अल नीनो का असर कम देखने को मिल रहा है. हालांकि सितंबर महीने की शुरुआत में मॉनसून की वापसी हो गई है, लेकिन 8 तारीख तक मॉनसून की गतिविधि सामान्य से 15 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं देशभर में अभी भी मॉनसून की 11 प्रतिशत की कमी देखने को मिल रही है. अगस्त महीने में IOD (Indian Ocean Dipole) नेगेटिव फेस में था, लेकिन सितंबर का महीना आते-आते ये पॉजीटिव फेस में आ गया है. ऐसे में किसानों के लिए ये महीना काफी बेहतर रहने वाला है. हालांकि 10 से लेकर 14 तारीख के बीच बारिश की गतिविधि कम हो सकती है.

Effect of El-Nino reduced there will be heavy rain this month relief to farmers monsoon kab aayega