Advertisement
45 दिन तक ग्रहण का खेती पर रहेगा असर, चार गुना फसलों को दें पानी, देखें Video

45 दिन तक ग्रहण का खेती पर रहेगा असर, चार गुना फसलों को दें पानी, देखें Video

हिंदू धर्म में ग्रहण को बहुत अशुभ माना गया है. 28 अक्टूबर 2023 को शरद पूर्णिमा पर फिर चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा जो खंडग्रास रूप में भारत में भी दिखाई देगा. शास्त्रों के अनुसार जहां चंद्र ग्रहण दार्शनीय होता है वहां सूतक काल भी मान्य होता है. ऐसे में खेती में चंद्र ग्रहण का कितना प्रभाव पड़ेगा. किसानों को किन बातों का ध्यान रखना होगा. इस वीडियो में डॉ. शेष नारायण वाजपेयी ने किसानों के लिए कई जानकारी दी. किसानों को अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए देखिए वीडियो...