किसानों के बीच सीओ-0238 किस्म ने मजबूत पकड़ बनाई. इस किस्म का जहां उत्पादन ज्यादा था. वही शुगर रिकवरी भी काफी अच्छी थी. फिलहाल सीओ- 0238 किस्म बीमारी ग्रस्त हो चुकी है. इस वजह से अब खुद डॉ बख्शी राम किसानों को सीओ- 0118 किस्म को अपने खेतों में लगाने की सलाह दे रहे हैं. इस किस्म में भी शुगर रिकवरी अच्छी है लेकिन उत्पादन कम है. वहीं उन्होंने अपने फार्म पर इसका ट्रायल भी किया था कि अगर किसान कुछ इस तरीके से सीओ-0118 को लगाएंगे तो यह किस्म भी सीओ 0238 से कम नहीं है. फिलहाल किसानों के बीच सीओ-0118 किस्म अपनी जगह तेजी से बना रही है जिसकी वजह से यूपी के कुल गन्ना क्षेत्रफल में 16 फ़ीसदी पर इस किस्म का कब्जा हो चुका है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today