भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) रविवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. यह चेतावनी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी है. आईएमडी ने यह भी कहा कि इसके 15 जून के आसपास उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. वही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजरात के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. अपने नवीनतम पूर्वानुमान में, आईएमडी ने कहा कि चक्रवात अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा, इसके बाद के तीन दिनों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. सुनिए मॉनसून को लेकर IMD के महानिदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा का क्या कुछ कहना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today