scorecardresearch
advertisement
Crops पर पछुआ हवा का अटैक, हो रहा है नुकसान, किसान करें ये काम, देखें Video

Crops पर पछुआ हवा का अटैक, हो रहा है नुकसान, किसान करें ये काम, देखें Video

कई दिनों से चल रही पछुआ हवा ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है. इससे गेंहू, दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है. पछुआ हवा से फूल वाली फसलों के फूलों के झड़ने और गेंहू में दानों के पतले होने की भी आशंका है. वहीं गेंहू की फसल के गिरने का भी डर बना हुआ है. ऐसे में किसान फसलों की सिंचाई करने से कतरा रहे हैं. इस वीडियो में जानें कैसे किसान पछुआ हवा से अपनी फसलों का बचाव करें.

TAGS: