Advertisement
इस गौशाला में होती है गायों की केयर, अस्पताल की भी है सुविधा

इस गौशाला में होती है गायों की केयर, अस्पताल की भी है सुविधा

आजकल लोग गाय पालन (Cow Farming) के क्षेत्र में अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं. कई दुग्ध पालकों को इससे अच्छा मुनाफा हो रहा है. वहीं झारखंड के रांची जिले में रहने वाले भीम का कहना है कि गायों की आधुनिक गौशाला पर काम कर रहे है. गौशाला में उन्होने 450 मवेशी रखें हैं. उनका कहना है कि उन्होने बीमार गायों के लिए अलग से अस्पताल भी बनाया हुआ है. गायों के नहलाने से लेकर उनके चारे तक की सभी सुविधाएं इस गौशाले में मौजूद है. दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भी वो अच्छा मुनाफा कमा रहे है.. जब किसान तक की टीम उनके बात करने उनके गौशाला पहुंची तो जाना की इंसानों का तरह ही वहां रहने वाली गायों की देखरेख की जाती है.