Advertisement
झारखंड में भी होने लगी है सेब की खेती, किसान ने ऐसे किया कमाल

झारखंड में भी होने लगी है सेब की खेती, किसान ने ऐसे किया कमाल

 

सेब की खेती (Apple Farming) की जब भी बात की जाती है तो अक्सर पहाड़ी राज्य ही याद आते हैं क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर खेती की जाती है, लेकिन बता दें कि झारखंड में भी सेब की खेती हो रही है. हिमाचल से सेब के पौधे मंगाकर किसान ने रांची में 31 पौधे लगाएं. हालांकि कुछ पौधों में अब फल भी आने लग गए है. किसान का कहना है कि फल के आकार और रंग में भी फर्क आया है. किसान ने अलग-अलग किस्म के सेब के पेड़ लगाए हैं. उनका कहना है कि शुरूआत में पौधों का खास ध्यान दें. अगर कोई भी किसान सेब की खेती करना चाहता है तो इससे वो अच्छी कमाई भी कर सकते हैं..