scorecardresearch
advertisement
एक Fruit ने बदल दी युवक की किस्मत, आज Market में है इन Products की डिमांड, देखें Video

एक Fruit ने बदल दी युवक की किस्मत, आज Market में है इन Products की डिमांड, देखें Video

अब युवाओं के लिए एग्रीकल्चर के स्टार्टअप पैसा कमाने का एक बड़ा जरिया बनता जा रहा है. सरकार भी ऐसे ही स्टार्टअप को खूब सहयोग कर रही है. नोएडा बेस्ट ऐसे ही आयुजेरा नाम के स्टार्टअप ने सी बकथॉर्न नाम के फल से जुड़ा हुआ हैं. इस स्टार्टअप में बीते 3 साल में ही एक लाख से ज्यादा कस्टमर को जोड़ लिया है. आज इस स्टार्टअप के मदद से करोड़ों में आमदनी हो रही है . आयुजेरा नाम के स्टार्टअप के ग्रोथ पार्टनर ऋषभ मिश्रा ने बताया की इसी सी बकथॉर्न एक ऐसा फल है जो लद्दाख के इलाकों में पाया जाता है. यह फल काफी ज्यादा पौष्टिक होता है. इसमें ओमेगा 3 से लेकर सभी तरह के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं .यह एक सुपर फूड है. 2019 में इसके बारे में काम शुरू किया और प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उन्होंने इस स्टार्टअप की शुरुआत की. आज उनका यह स्टार्टअप काफी ज्यादा सक्सेसफुल हो रहा है.

TAGS: