महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

24 सितंबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में आज से लेकर अगले तीन दिनों तक भारी से अत्यंत भारी बारिश का दौर देखने के लिए मिल सकता है.

Advertisement
महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेटइन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

देश से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के वापसी की शुरुआत हो चुकी है. दक्षिण पश्चिम राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों में मॉनसून की वापसी हो चुकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान कुछ और क्षेत्र खास कर पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के सटे हुए इलाकों और कच्छ से सटे हुए क्षेत्रों से मॉनसून की वापसी हो जाएगी. आईएमडी ने कहा है कि मॉनसून की वापसी के समय इस वक्त बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण मध्य पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. 

24 सितंबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में आज से लेकर अगले तीन दिनों तक भारी से अत्यंत भारी बारिश का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इसके अलावा मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में आज से लेकर 27 सितंबर कर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने कोंकण गोवा और तटीय कर्नाटक में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि इससे सटे हुए मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः मिनटों में रोग की जानकारी देगा ये APP, समय रहते फसलों की होगी सुरक्षा, जानें इस्तेमाल करने का प्रोसेस

इन राज्यों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

इसके अलावा मध्य भारत के क्षेत्र, तेलंगाना, विदर्भ, ओडिशा, छ्त्तीसगढ़ समेत पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम, मेघालय,मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में आज बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. इधर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर तेज धूप निकल रही है इसके कारण यहां पर उमस भरी गर्मी का लोगों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि यहां पर 25 सितंबर से 27 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः रबी सीजन में सरसों की इस नई किस्म की करें बुवाई, बंपर उपज के लिए किसानों को ICAR का सुझाव 

इन स्थानों पर हुई बारिश

इस बीच देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखी जा रही है.  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. इनमें कोकंण एवं गोवा के सिंधुदुर्ग में 11 सेंमी, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के विजयनगरम में 10 सेंमी, तटीय कर्नाटक के कारवार में 9 सेंमी, मध्य महाराष्ट्र के सांगली में 8 सेंमी, मराठवाड़ा के बीड में 8 सेंमी, गुजरात क्षेत्र के दमन में सात सेंमी और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के तुमकुरु में सात सेंमी बारिश दर्ज की गई. 

 

POST A COMMENT