हम 7 करोड़ लोगों को पक्का घर दे रहे, पीएम बोले- 3.25 लाख घरों में सोलर स्कीम के तहत इंस्टॉलेसन हो चुके

हम 7 करोड़ लोगों को पक्का घर दे रहे, पीएम बोले- 3.25 लाख घरों में सोलर स्कीम के तहत इंस्टॉलेसन हो चुके

पीएम मोदी ने आगे कहा कि तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में, हमारी प्राथमिकता भी दिखती हैं, हमारी स्पीड और स्केल का भी एक रिफ्लेक्शन मिलता है.  इस दौरान हमने हर उस सेक्टर और हर उस फैक्टर को छूने का काम का किया है, जो भारत के तेज विकास के लिए जरूरी है.

Advertisement
हम 7 करोड़ लोगों को पक्का घर दे रहे, पीएम बोले- 3.25 लाख घरों में सोलर स्कीम के तहत इंस्टॉलेसन हो चुके पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में ग्लोबल रिनिवेबल एनर्जी मीट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले 3 दिनों में यहां ऊर्जा के भविष्य, तकनीक, और नीति पर गंभीर रूप से चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार किसी सरकार को तीसरी बार मौका दिया है. हमारी सरकार को मिले तीसरे टर्म के पीछे भारत की बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. आज 140 करोड़ भारतवासियों को भरोसा है कि उनकी प्रेरणा को पिछले 10 साल में जो पंख लगे हैं, वो इस तीसरे कार्यकाल में एक नई उड़ान भरेंगे.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में, हमारी प्राथमिकता भी दिखती हैं, हमारी स्पीड और स्केल का भी एक रिफ्लेक्शन मिलता है.  इस दौरान हमने हर उस सेक्टर और हर उस फैक्टर को छूने का काम का किया है, जो भारत के तेज विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में फिजिकल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः सरकार के इस कदम से सस्ता हुआ प्याज, 5 रुपये किलो कम हुई कीमत, जानें दिल्ली-मुंबई में कितना है रेट

भारत में हम 7 करोड़ घर बना रहे हैं

पीएण मोदी ने कहा कि सरकार के पिछले दो कार्यकाल के दौरान में हम इसमें से 400 मिलियन यानी 4 करोड़ घर बना चुके हैं और तीसरे टर्म में हमारी सरकार ने 3 करोड़ नए घर बनाने का काम शुरू भी कर दिया है.आज भारतीयों को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को लगता है कि भारत 21 वीं सदी में सबसे बेस्ट है.  इस महीने की शुरुआत में ही Global Fintech Fest का आयोजन हुआ, इसके बाद 1st solar international festival में दुनियाभर से लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः यहां आदिवासी किसान 100 एकड़ में कर रहे हैं फूलों की खेती, अब ऐसे होगी बंपर कमाई

भारत में बढ़ी ऊर्जा की मांग

फिर ग्लोबल सेमीकंडक्टर समिट में दुनिया के कोने-कोने से लोग आए और अब आज हम यहां Green Energy के भविष्य पर चर्चा के लिए जुटे हैं.  हमारे लिए Green Future, Net Zero, ये कोई फैन्सी शब्द नहीं हैं. ये भारत की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आजकल भारत में लोग अपनी मां के नाम पर पेड़ लगा रहे हैं - 'एक पेड़ मां के नाम'. मैं आप सभी से भी इस अभियान से जुड़ने का आग्रह करूंगा. साथ ही कहा कि भारत में रीनिवेबल एनर्जी की मांग में तेजी आ रही है. सरकार इस मांग को पूरा करने के लिए नई नीति बना रही है. 

 

POST A COMMENT