किसान आंदोलन के बीच ही उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां एक किसान दलजीत सिंह रंधावा जिनकी उम्र 55 साल थी, उन्होंने आर्थिक स्थिति और भारी कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि जसवन्त सिंह के बेटे दलजीत ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर में अपनी लाइसेंसी बंदूकसे खुद को गोली मार ली. एसपी सिटी ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच जारी है. घटना से आसपास के लोग सहमे हुए हैं.
जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक दलजीत की पत्नी के भाई ने अपनी बहन को फोन किया. उन्होंने बताया कि दलजीत खुद को गोली मारने की बात कह रहे हैं. अपने भाई से यह सुनते ही वह दलजीत के कमरे की ओर भागी. तभी अचानक दलजीत ने अपनी पत्नी के सामने खुद को गोली मार ली. दलजीत ने सिर पर गोली मारी है.
यह भी पढ़ें- निर्यात बंदी से बदहाल हुए महाराष्ट्र के किसान, 1 रुपये किलो बेच रहे हैं प्याज
यह पूरा मामला बिजनौर के कादराबाद थाना क्षेत्र के गांव खुशालपुर का है. सूत्रों के मुताबिक दलजीत के पास चार एकड़ जमीन है जहां वह खेती का काम करते थे. घटना के बाद सीओ अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ उनके घर पर पहुंची. उसके बाद प्रशासन ने दलजीत के परिवार से सारी जानकारी ली. दलजीत के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. एसपी सिटी ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसी तरह की एक घटना नवंबर 2023 में भी हुई थी. बिजनौर जिले के अफजलगढ़ पुलिस थाने के तहत भज्जावाला गांव में 52 साल के एक किसान ने कर्ज चुकाने के लिए कुछ बैंक अधिकारियों की तरफ से परेशान किए जाने और दुर्व्यवहार किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी. उस केस में पुलिस ने सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
(रितिक राजपूत)
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today