Rajasthan News: जल जीवन मिशन के अधिकारियों के खिलाफ रेड, छह करोड़ का अवैध सोना जब्त

Rajasthan News: जल जीवन मिशन के अधिकारियों के खिलाफ रेड, छह करोड़ का अवैध सोना जब्त

ईडी ने रिटायर्ड आरएएस अमिताभ कौशिक और व्यवसायी ओपी विश्वकर्मा के बैंक लॉकर्स से 9.5 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए है. इस सोने की मार्केट वैल्यू करीब छह करोड़ रुपये है. बता दें कि बीते कुछ महीनों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की राजस्थान में देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना में शामिल जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई चल रही है.

Advertisement
Rajasthan News: जल जीवन मिशन के अधिकारियों के खिलाफ रेड, छह करोड़ का अवैध सोना जब्त जल जीवन मिशन में कार्रवाई को दौरान ईडी को मिला 9.5 किलो सोना, कीमत 6 करोड़.

राजस्थान में जल जीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई लंबे समय से जारी है. ईडी ने रिटायर्ड आरएएस अमिताभ कौशिक और व्यवसायी ओपी विश्वकर्मा के बैंक लॉकर्स से 9.5 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए है. इस सोने की मार्केट वैल्यू करीब छह करोड़ रुपये है. बता दें कि बीते कुछ महीनों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की राजस्थान में देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना में शामिल जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई चल रही है. इसी सिलसिले में यह बरामदगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रईस लोगों को पैसा इंवेस्ट करने वाला ओपी विश्वकर्मा के दो बैंक लॉकरों में ईडी ने सर्च किया. इसमें टीम को आठ किलो सोने के बिस्किट मिले. इसकी बाजार में कीमत करीब 4.84 करोड़ रुपये आंकी गई है.

वहीं, ईडी टीम को राजस्थान प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड अधिकारी अमिताभ कौशिक के बैंक लॉकर से डेढ़ किलो सोना मिला है. इसकी बाजार कीमत करीब 90 लाख रुपये है.

गोल्ड के मालिकाना हक को लेकर होगी पूछताछ

ईडी की कई टीम पिछले तीन दिन से जल जीवन मिशन योजना से जुड़े अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही ईडी ने कई और लोगों को भी डिटेन किया है. इनके बैंक लॉकरों को सील किया गया था. अब इनमें सर्च भी शुरू कर दी है. इसी सर्च में ईडी को यह सोना मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओपी विश्वकर्मा और अमिताभ कौशिक से भी ईडी ने पूछताछ की. लेकिन उन्होंने गोल्ड को लेकर ईडी को कोई जानकारी नहीं दी.

साथ ही लॉकर में गोल्ड होने की बात स्वीकारी है. ईडी ने बैंक लॉकर बैंक मैनेजर, परिचित, स्थानीय पुलिस और एक सरकारी कर्मचारी की मौजूदगी में खोला. सूत्रों की मानें तो ईडी बिजनेसमैन संजय बडाया, कल्याण सिंह कविया और तहसीलदार सुरेश शर्मा के यहां भी पूछताछ कर सकती है. 

ये भी पढ़ें- Jal Jeevan Mission: राजस्थान में ईडी ने मारे छापे, अधिकारियों, ठेकेदारों से 2.5 करोड़ जब्त

विश्वकर्मा ने पैसा कई जगह निवेश किया 

मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि ओपी विश्वकर्मा की कई बड़े नेताओं और अधिकारियों से जान-पहचान थी. इसका फायदा उठाकर विश्वकर्मा इन लोगों के पैसे कई जगह निवेश करता था. माना जा रहा है कि जल जीवन मिशन में भी विश्वकर्मा का हाथ होने पर ही ईडी ने यह सर्च की है. 

ईडी ने इसी महीने मारी थी सर्च

बता दें कि राजस्थान में जल जीवन मिशन में घोटाले को लेकर एक सितंबर को ईडी ने कई जगह सर्च मारी थी. जांच के लिए ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश में जयपुर और अलवर में नौ जगह छापे मारे. छापेमारी में ईडी को योजना से जुड़े अधिकारियों, ठेकेदारों के यहां से 2.5 करोड़ रुपये नकदी मिली थी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: किसानों को मुनाफा दे रही खजूर की खेती, पश्चिमी राजस्थान में बढ़ रहा क्रेज

वहीं, एक किलो सोने की ईंट और करोड़ों की प्रोपर्टी के कागजात मिले थे. ईडी ने रिडायर्ड आरएएस महेश मित्तल, प्रोपर्टी कारोबारी कल्याण सिंह काव्य और संजय बड़ाया, एक्सईएन विशाल सक्सेना, एक्सईन मायालाल सैनी, ठेकेदार पदम चंद जैन, जेडीए नॉर्थ तहसीलदार सुरेश शर्मा और एक रिटायर्ड अधिकारी अमिताभ कौशिक के घरों पर छापे मारे थे. 


 

POST A COMMENT