
Ashoka Tree Benefits For Health: भारत में प्राचीन काल से ही बड़ी से बड़ी बीमारियों के उपचार के लिए जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता रहा है. आज हम आपको आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बता रहे हैं जो आप हर रोज देखते हैं, लेकिन उसकी कई खूबियां हैं. दरअसल हम अशोक के पेड़ के बारे में बात कर रहे हैं. इस पेड़ की छाल हमारे लिए बेहद फायदेमंद है. अशोक के पेड़ की छाल की महिलाओं की सेहत से संबंधित समस्याओं को ठीक करने में उपयोग किया जाता है.
रायबरेली जिले के शिवगढ़ आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने इंडिया टुडे के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान तक से बातचीत में बताया कि अशोक के पेड़ की छाल का उपयोग बवासीर, हड्डियों की समस्या, पेट की समस्या के इलाज में काफी उपयोगी है. इसके अलावा पीरियड पेन, व्हाइट डिसचार्ज,जैसी समस्याओं में भी उसका उपयोग काफी फायदेमंद है.
उन्होंने बताया कि अशोक की छाल का प्रयोग महिलाओं में होने वाली व्हाइट डिस्चार्ज यानी ल्यूकोरिया की बीमारी, बवासीर, त्वचा की समस्याओं, महिलाओं में पीरियड पेन की समस्या, हड्डियों के लिए साथ ही पेट की समस्याओं के लिए भी यह काफी कारगर है. अशोक की छाल पीरियड में होने वाले भयानक दर्द और पेट में होने वाली ऐंठन को कम कर देती है. चूंकि ये बढ़े हुए वात को नियंत्रित करती है, इसलिए ये मासिक धर्म के दौरान पेट में दर्द और ऐंठन को भी कंट्रोल करने में मददगार है.
ये भी पढ़ें- यूपी की इस महिला ने घर में उगाए 300 से अधिक औषधीय पौधे, गार्डनिंग का शौक कर रहा बीमारियों का इलाज, जानें कैसे?
डॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि अशोक के पेड़ की छाल व्हाइट डिस्चार्ज यानी ल्यूकोरियाकी की समस्या के लिए काफी कारगर है. आयुर्वेद के अनुसार, ल्यूकोरिया कफ दोष के असंतुलन के कारण होता है. अशोक की छाल को पानी में उबालकर पीने से आप वाइट डिस्चार्ज की समस्या से राहत पा सकते हैं. ध्यान रहे कि पानी को तब तक उबालें जब तक कि वो एक चौथाई मात्रा में न हो जाए. साथ ही महिलाएं पीरियड्स के दर्द में आराम के लिए अशोक की पेड़ की छाल का पाउडर बना लें और इसका सेवन करें उन्हें दर्द और ऐंठन से आराम मिल जाएगी.
Disclaimer: हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें. किसान तक किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today