Agriculture Live Blogभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश में एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. आईएमडी के अनुसार, लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज 31 जनवरी को उत्तर भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और घने कोहरे की स्थिति बन सकती है. इसी बीच, इस लाइव और लगातार अपडेट होने वाले सेक्शन में आपको खेती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी एक ही जगह मिलती रहेगी. यहां खाद और बीज से जुड़ी अहम खबरें होंगी, खेती और गार्डनिंग के आसान और काम के टिप्स मिलेंगे, किसानों के लिए फायदेमंद सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम भी आप तक पहुंचेंगे. साथ ही उन्नत किस्म के बीजों पर भी चर्चा होगी, जिनका सही इस्तेमाल कर किसान बेहतर पैदावार और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
हजारीबाग से सटे जंगल पहाड़ी इलाके में हजारीबाग पुलिस ने पोस्ते के पौधे को नष्ट करने का व्यापक अभियान चलाया है. इस अभियान में अब तक 400 एकड़ से अधिक पोस्ते की फसल को ट्रेक्टर चला कर विनिष्ट किया गया. ज़िले का चौपारण प्रखंड पिछले कई वर्षों से नशे के सौदागरों का स्वर्ग बना हुआ था. वन भूमि में स्थानीय लोगों की मदद से पंजाब और हरियाणा के व्यापारी यहां अफीम की खेती करवाते थे. पुलिस की छिटपुट करवाई होती भी थी लेकिन उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था और करोड़ों रुपये के अफीम यहां से बाहर भेज दिया जाता था.
जालना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां घनसावंगी तहसील के दहिगव्हाण बुद्रुक गांव में आग लगने की घटना में करीब छह एकड़ गन्ना जलकर खाक हो गया है. इस भीषण आग से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दहिगव्हाण बुद्रुक परिसर में खेत के पास लगे बिजली के खंभे की तार टूटकर गन्ने के खेत में गिर गई.

उत्तराखंड के औली भारी बर्फबारी के बाद यहां की वादियां बर्फ से लकदक हो गई है, तापमान -5 डिग्री से भी नीचे लुढ़क रहा है, जिसके कारण औली में बहते पानी के झरने झील सब कुछ जमकर पाले में तब्दील हो चुका है. औली में बनी आर्टिफिशियल लेक भी बर्फबारी के बाद अब पूरी तरह से फ्रिज हो चुकी है. यहां लगातार ठंड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि बर्फबारी के बाद रात्रि में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि 31 जनवरी और 1 फरवरी को फिर से पहाड़ों में मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

पिछले सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ़बारी वाले पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही ठंडी और शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से पिछले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के तापमान में प्रभावी गिरावट दर्ज की गई, साथ ही कई जगहों पर तापमान सामान्य से नीचे चले गए. वायुमंडलीय स्थिरता बढ़ने से 31 जनवरी को कोहरे में वृद्धि होने और घने से बहुत घने कोहरे के कारण तापमान में थोड़ी और गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 01-03 फरवरी के दौरान प्रदेश में बारिश होने और तापमान में 2-4°C की बढ़ोत्तरी होने के साथ वायुमंडलीय अस्थिरता बढ़ने से कोहरे में कमी आने की संभावना है. इसके बाद 04 फरवरी से तापमान में फिर से थोड़ी गिरावट आने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति के कारण कई लोगों के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है. नई आबकारी नीति के तहत शराब बेचने के लिए अगले वित्तीय वर्ष में कांच के बजाय प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल शराब पीने वालो को करना पड़ेगा. इसे लेकर बॉटलिंग का काम करने वाले लोगों के बीच आक्रोश है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले का विरोध किया है.
सार्वजनिक कार्यक्रमों में अश्लील नृत्य को कला बताने को लेकर पहले ही विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ राज्य के वरिष्ठ आदिवासी नेता और कृषि मंत्री रामविचार नेताम एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में आ गए हैं. दुर्ग पहुंचे कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने एक और विवादित टिप्पणी की.
ग्रेटर नोएडा स्थित बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव अंडरपास के पास से हत्या के मामले में वांछित चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से मोबाइल फोन , आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद कर लिया है.
दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में स्मॉग की परत छाई हुई है. वहीं, CPCB के मुताबिक कई इलाके में AQI '327' है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today