देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
अकोला : चालू खरीफ हंगाम में कपास को आधारभूत मूल्य (MSP) पर बेचने के लिए किसानों को अब ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए भारतीय कपास निगम (CCI) ने ‘कपास किसान’ नामक मोबाइल एप्लिकेशन उपलब्ध कराया है. यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. किसानों को 30 सितंबर तक इस एप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा.
धनबाद में बड़ा हादसा हुआ है, दो बच्चों समेत की तीन की मौत हो गई है. हादसा लोदना ओपी क्षेत्र में हुआ है. विधायक रागिनी सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना 4 नंबर बाई क्वॉर्टर में बड़ा हादसा हुआ है. बीसीसीएल के पुराने खाली पड़े जर्जर आवास (खिलान धौड़ा) में बारिश से बचने के लिए बच्चे समेत बड़े लोग भी खड़े थे. इसी दौरान अचानक उस आवास की छत बारिश में गिर गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत 3 बच्चे की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हैं.
प्रयागराज में बाढ़ इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का सबक बनी हुई है. पांचवी बार आई बाढ़ ने लोगों को खासा परेशान कर दिया है. बाढ़ के कारण झूंसी के बदरा सुनौटी गांव का संपर्क शहर से टूट गया है. लोग अब नाव के सहारे ही गांव से शहर और शहर से गावं की तरफ ऐसे ही आ जा रहे हैं. एक नाव पर ही कई बाइक लाद क़र लोग जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे है. वहींं, बाढ़ के कारण किसानो की कई बीघा फसल भी बर्बाद हो गई है.
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उमस और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत भारी खबर है. यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है. यहां तेज हवाओं सुबह का मौसम थोड़ा ठंडा बना हुआ है. दोपहर में तेज धूप खिली रहती है. चटक धूप के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. तापमान बढ़ने के साथ यहां गर्मी महसूस की जा रही है. लेकिन आज बारिश से मौसम बदल जाएगा.
गन्ना विकास और चीनी मिलें, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में प्रदेश की सहकारी गन्ना समितियों के अध्यक्षों और चीनी मिल समितियों के उपाध्यक्षों की बैठक सम्पन्न.
गन्ना और चीनी उत्पादन के साथ-साथ एथनॉल और शीरा उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर
विगत आठ वर्षों में हुआ रिकॉर्ड 2,89,445 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान, जो विगत 22 वर्षों में हुए .2,13,520 करोड़ रुपये भुगतान से भी 75,925 करोड़ रुपये अधिक.
गत आठ वर्षों में चीनी उद्योग में हुआ कुल .6924.00 करोड़ रुपये का निवेश.
गन्ना समितियां अपनी सम्पत्तियों और उनके सहयोग से स्थापित विद्यालयों, महाविद्यालयों और चिकित्सालयों का करेंगी जीर्णोद्धार और उच्चीकरण.
समितियां धारा-58 के अन्तर्गत करायें लाभांश वितरण.
समिति कार्यों के सम्पादन में अधिनियम, नियमावली, उपविधियों, शासनादेशों और विभागीय निर्देशों का करें अनुपालन.
समितियां उन्नतशील बीज संवर्धन, मृदा स्वास्थ्य, ड्रिप इरीगेशन, प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ाने के लिए करें विशेष प्रयास.
सहकार से समृद्धि के लिए गन्ना और चीनी मिल समितियां करें बहु-उद्देशीय कार्यों का सम्पादन.
समितियों में डिजिटलाइजेशन से रियल टाइम में मिल रहीं हैं गन्ना पर्चियां, अद्यतन हुए संतुलन पत्र, ऑनलाइन हुआ समिति बजट.
समितियों के सामान्य निकाय को बजट स्वीकृति, गन्ना सुरक्षण की संस्तुति समेत कई अधिकार.
दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर घट रहा है.
गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 में भाग लिया.
मध्य प्रदेश: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया.
केंद्रीय कृषि मंत्री आज सतना में किसानों से संवाद समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
नोएडा के सलारपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नोएडा अथॉरिटी की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची. बुल्डोजर आने कि भनक मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हो गए और मौके पर बैठकर विरोध करने लगे. स्थिति को देखते हुए मौके भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.
किसानों के विरोध की वजह से ऑथोरिटी की टीम एक्शन नहीं पाई और बुल्डोजर ऐसे ही खड़े रहे. वहीं, जब ऑथोरिटी की टीम वापस नहीं लौटी तो किसान मौके पर ही टेंट लगाकर बैठ गए, किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अथॉरिटी का बुलडोजर किसी भी निर्माण कार्य पर नहीं चल पाया. हालांकि, ऑथोरिटी की टीम ने एक खाली प्लॉट के टीन शेड बुल्डोजर चला कर खानापूर्ति कर दिया.
बनासकांठा जिले के सुईगाम में हुई भारी बारिश से आस-पास के गांवों की स्थिति दयनीय हो गई है. सुईगाम के भरडवा गांव में घरों और खेतों में पानी घुस जाने से लोग मुश्किल में हैं. गांव में सौ से ज्यादा पशुओं के मरने की खबर है.
वहीं, दूसरी ओर, गांव के किसानों की हालत भी खराब है. खेतों में खर्च कर लगाई गई पूरी फसल बर्बाद हो गई है. गांव में प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची है, जिससे लोगों में गुस्सा है. बचाव और मदद के लिए सामाजिक संगठन और समाजसेवी लोग आगे आकर गांव में लोगों की मदद कर रहे हैं.
हिमाचल में मौसम फिर से करवट बदलेगा. आज कई जिलों में बारिश की संभवना है. शिमला शहर की बात करें तो यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दृश्यता मध्यम रहने की संभावना जताई गई है. जबकि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन,सिरमौर, ऊना , हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today