देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
चंडीगढ़: जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बुधवार को कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हुए फसल और अन्य नुकसान का पूरा मुआवजा देगी. गोयल ने कहा कि कपूरथला जिले की सुल्तानपुर और भोलाथ तहसीलों में फसल मुआवजे के लिए विशेष गिरदावरी (नुकसान का आकलन) के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नदियों के बढ़ते जल स्तर से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. (पीटीआई)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को अगले दो दिनों में अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली कड़कने और भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है.
IMD के एक बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर राज्य के पश्चिम सियांग, निचली दिबांग घाटी, लोहित और चांगलांग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 अगस्त को पापुमपारे जिले में गरज और बिजली कड़कने के साथ बहुत भारी बारिश (11-20 सेमी) होने की संभावना है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुरुंग कुमे, पश्चिम सियांग और अंजॉ जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है.
IMD ने जलभराव, भूस्खलन, अचानक बाढ़ और पेड़ों के उखड़ने के कारण संभावित यातायात व्यवधान के साथ-साथ फसलों, बिजली और संचार लाइनों को संभावित नुकसान की चेतावनी दी है.
निवासियों को सलाह दी गई है कि वे कमजोर इमारतों से बचें, भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों से दूर रहें और यातायात संबंधी सलाह का पालन करें.
किसानों से खेतों में उचित जल निकासी सुनिश्चित करने, बुवाई स्थगित करने और फसल को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए मल्चिंग का उपयोग करने का आग्रह किया गया है.
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवों में एक जंगली हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. स्थानीय लोगों का दावा है कि कुछ दिन पहले टाइगर रिजर्व की मुख्य माला रेंज से भटका यह हाथी बार-बार सिरसा, सरदाह, गोयल कॉलोनी और महुआ के खेतों में घुसकर गन्ने और धान की फसलों को रौंद रहा है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने कहा, "हम हाथी की गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं और उसे वापस उसके इलाके में भेजने की कोशिश कर रहे हैं." (पीटीआई)
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में समग्र ग्रामीण विकास का महाभियान चल रहा है. इस संबंध में सहयोग के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी राज्यों का अभिनंदन करते हुए अभी तक दो करोड़ से भी ज्यादा लखपति दीदियां बनने पर राज्य सरकारों को धन्यवाद दिया है. चौहान ने बताया कि आगे भी देशभर में सभी के सहयोग से ग्रामीण विकास का कार्य और तेजी से बढ़े, इसके लिए 4 एवं 5 सितंबर 2025 को उदयपुर (राजस्थान) में 2 दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने आज दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों की बैठक लेते हुए ग्रामीण विकास के राष्ट्रीय चिंतन शिविर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. शिवराज सिंह ने बताया कि चिंतन शिविर में देशभर से राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों व केंद्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर कीटनाशक बनाने वाली कंपनी के खिलाफ हुई कार्रवाई
राजस्थान की कंपनी HPM केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का लाइसेंस किया गया निलंबित
HPM कंपनी का रजिस्ट्रेशन राजस्थान में था और देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई का काम करती थी कंपनी
जांच में सैंपल घटिया पाए जाने के बाद HPM कंपनी के खिलाफ दर्ज की गई FIR
किसानों की शिकायत के बाद राजस्थान सरकार ने की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई
कंपनी के कीटनाशक से मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसानों की सोयाबीन की फसल हुई थी खराब
विदिशा स्थित खेत में खराब फसल का खुद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने लिया था जायजा
कंपनी के सभी कीटनाशक उत्पादों के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रभाव से लगाई गई रोक
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने गुरुवार को कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग के अपने उन कर्मचारियों से कहा है, जिनका पदोन्नति या स्थानांतरण हुआ है कि वे तुरंत अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करें, अन्यथा उनका वेतन रोक दिया जाएगा. विभाग के प्रमुख सचिव अरबिंद पाधी ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की, जब यह पाया गया कि कुछ कर्मचारियों ने स्थानांतरण या पदोन्नति के बाद भी अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है. विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "सभी पदोन्नत/स्थानांतरित अधिकारियों को बिना किसी देरी के अपने निर्धारित पदों पर कार्यभार ग्रहण करना होगा और किसी भी परिस्थिति में सरकारी आदेशों के कार्यान्वयन को स्थगित नहीं रखा जाएगा." (पीटीआई)
नई दिल्ली: श्रम मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई जुलाई में घटकर 0.77 प्रतिशत और 1.01 प्रतिशत रह गई, जो जून में क्रमशः 1.42 प्रतिशत और 1.73 प्रतिशत थी. श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कृषि श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2025 में 1.23 अंक बढ़कर 135.31 हो गया, जबकि ग्रामीण श्रमिकों का सूचकांक 1.30 अंक बढ़कर 135.66 पर पहुंच गया. खाद्य सूचकांक जुलाई 2025 में कृषि श्रमिकों (AL) के लिए 1.94 अंक और ग्रामीण श्रमिकों (RL) के लिए 2.16 अंक बढ़ा. (पीटीआई)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रामगंगा नदी ने विकराल रूप ले लिया है. उफान पर आई इस नदी ने ज़िले के 28 गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. खेत-खलिहान जलमग्न हो गए, खड़ी फसलें बह गईं और उपजाऊ ज़मीन नदी के आगोश में समा गई. किसानों की सालभर की मेहनत पल भर में बर्बाद हो गई है.
सबसे भयावह हालात मुंडापांडे ब्लॉक में हैं, जहां कई गांव पूरी तरह जल में डूब गए हैं. वहीं छजलैट के तीन, सदर के दो, डिलारी के चार और बिलारी के दो गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. करोड़ों की फसल तबाह हो चुकी है धान, मक्का और गन्ने की खड़ी फसलें तेज बहाव में समा गईं. कई किसानों की ज़मीन का बड़ा हिस्सा नदी में कटकर बह गया.
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते तवा बांध का जलस्तर एक बार फिर 1164 फिट तक पहुंच गया है. बांध के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध प्रबंधन ने बुधवार को 13 में से 5 गेट को 5-5 फिट तक खोले थे. इसके बाद शाम करीब 6 बजे 2 और गेट खोले गए. पिछले 24 घंटे में इटारसी में 1.45 इंच बारिश दर्ज हुई है. आपको बता दे कि बैतूल, पचमढ़ी सहित कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते तवा बांध के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, तवा परियोजना संभाग के एसडीओ एन.के. सूर्यवंशी के अनुसार गुरुवार को 7 गेट 7-7 फिट तक खोलकर 60 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है. यह इस सीजन में दूसरी बार है जब डेम के गेट 20 दिनों में खोलने पड़े है. जल स्तर बढ़ने के साथ ही नदी के आसपास रहने वाले लोगो के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
पुणे जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने भीमा और नीरा घाटियों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. इसके चलते पंढरपुर में चंद्रभागा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि नदी के किनारे रहने वाले लगभग 100 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
कल रात चंद्रभागा नदी पर बना पुराना पत्थर का पुल पानी में डूब गया. इसके साथ ही, प्रसिद्ध भक्त पुंडलिक मंदिर, इस्कॉन का प्रभुपाद घाट और गोपालपुर का विष्णुपद मंदिर भी पूरी तरह से पानी में घिर गए हैं. नदी के सभी घाटों पर भी पानी बह रहा है.
पुणे जिले में लगातार बारिश से उजनी बांध 104 प्रतिशत भर चुका है. बारिश का जोर बढ़ने से बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है. आज सुबह नदी मे 10 बजे तक उजनी बांध से 1 लाख 40 हजार क्यूसेक की रफ्तार से पानी नदी मे छोडा जा रहा है इस बाढ की स्थिती के लिये पंढरपूर प्रशासन पुरी तरह से तैयार है.
यूपी में यूरिया का संकट इस कदर है कि विपक्ष सरकार को लगातार सोशल मीडिया पर घेर रहा है. इससे इतर सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है, लेकिन सरकार के इन दावों की पोल सुल्तानपुर में तब खुली ज़ब कूरेभार में यूरिया के लिए सैकड़ों किसानो की कतार में घंटों से खड़ा एक किसान गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद वहां मौजूद अन्य किसानों में उसका सीधा आक्रोश देखा गया. हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाला, 11 बजे तक सेंटर पर ताला लगा रहा और फिर पुलिस लगाकर किसानों को वापस कर दिया गया.
महाराष्ट्र में श्रावणी अमावस्या के दिन किसानों का सच्चा साथी, उनका मित्र और सखा बैल, केंद्र में होता है. बैलपोला का यह पारंपरिक उत्सव पूरे राज्य में बड़े उत्साह और श्रद्धा से मनाया जाता है. खेतों में सालभर मेहनत करने वाले इस "ऋषभ राजा" को इस दिन खास तौर पर सजाया-संवारा जाता है.
बाज़ारों में रौनक देखते ही बनती है. किसानों की भीड़ रस्सी, घुंघरू वाले गले के पट्टे, झूला, कंधे के लिए सजावटी कपड़े, बैलों की सींगों के लिए रंग-बिरंगे ऑयल पेंट और नकली फूलों की खरीदारी में जुटी दिखती है. हर किसान अपने बैल के लिए नया सामान खरीदते हुए चेहरे पर गर्व और खुशी लिए नज़र आता है.
हापुड़ (यूपी): डीएम अभिषेक पांडे ने किसानों के साथ बैठक करने पर कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि किसान दिवस पर बड़ी संख्या में किसानों और उनके प्रतिनिधि संगठन के द्वारा प्रतिभाग किया जाता है. इस अवसर पर कुछ सक्रिय किसान द्वारा आज बैठक में समस्त जनपदवासियों से और विशेषकर किसानों से भारत में निर्मित उत्पाद और वस्तुओं का उपयोग करने के लिए आग्रह किया गया और स्वदेशी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के लिए अनुरोध किया गया. ये अच्छी पहल है और हम सब कोशिश करेंगे कि विभागीय कार्यों में भी स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग हो."
पीएम मोदी 22 अगस्त को NH-31 पर 8.15 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे
इस प्रोजेक्ट में गंगा नदी पर बना 1.86 किलोमीटर लंबा 6 लेन का पुल भी शामिल
पुल का निर्माण पर 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है
पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगा प्रोजेक्ट
गंगा नदी पर 2 लेन वाले "राजेंद्र सेतु" के समानांतर बनाया गया है नया ब्रिज
उत्तर बिहार के बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया जैसे जिलों को दक्षिण बिहार के शेखपुरा, नवादा, लखीसराय जैसे जिलों के साथ सीधा कनेक्ट करेगा
कई जिलों के बीच 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी कम होगी.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में पूसा, दिल्ली में हुआ वृहद "कर्मचारी संकल्प सम्मेलन"
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय के कर्मचारी-अधिकारी हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से दिए उद्बोधन पर शिवराज सिंह के साथ संकल्पित हुए दोनों मंत्रालयों के सभी कर्मचारी- अधिकारी
जीवन में हरेक दिन, हर क्षण महत्वपूर्ण, अपनी जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने में सभी दें अपना-अपना योगदान- शिवराज सिंह
हमारा काम राष्ट्र निर्माण का, सभी इस भावना से काम करें कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में एक ईंट मेरी भी लगेगी- शिवराज सिंह
कृषि विभाग, आईसीएआर और ग्रामीण विकास मंत्रालय की देश के विकास में अहम भूमिका-शिवराज सिंह
आज अन्न के भंडार भरे हुए हैं, चुनौतियों का मुकाबला करते हुए हम दृढ़ निश्चय से और आगे बढ़ेंगे- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह
हम सभी कृषि उत्पादों में पूरी मेहनत से किसानों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर आत्मनिर्भर हों- शिवराज सिंह
लखपति दीदियों की असाधारण उपलब्धियां, ग्रामीण सड़कें और आवास ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव किया है- शिवराज सिंह
प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा- "सरकार फाइल में नहीं, जनता की लाइफ में दिखना चाहिए", हम इसी दिशा में संकल्पित होकर आगे बढ़ें- शिवराज सिंह
नकली खाद-बीज व कीटनाशक के नाम पर किसान लुटते रहे और हम देखते रहे, अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा; बेइमानों को हम छोड़ेंगे नहीं- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह
"इफेक्टिव गवर्नमेंट" जरूरी, दिन-प्रतिदिन हम और बेहतर करें, गड़बड़ रोकें; किसानों को हर तरह से राहत मिलें, यहीं हमारा उद्देश्य- शिवराज सिंह
प्रधानमंत्री जी ने कहा- राष्ट्र हित और किसानों का हित सर्वोपरि; इस पर हमें गर्व, प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन- शिवराज
प्रधानमंत्री जी के "स्वदेशी अपनाओ" के आह्वान पर शिवराज सिंह के साथ कृषि एवं ग्रामीण विकास के कर्मचारियों- अधिकारियों ने दैनिक जीवन में स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प
प्रधानमंत्री जी ने जो लक्ष्य हमें दिए हैं, वे हम सब मिलकर पूरा करेंगे -शिवराज सिंह
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नदी किनारे बसे एक दर्जन से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों को आशंका है कि यदि बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा और जलस्तर बढ़ता गया, तो अगले 24 घंटे में हालात बाढ़ जैसे हो सकते हैं. मवेशियों और जरूरी सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी ग्रामीणों ने शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले हरियाणा स्थित हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में लगभग 1 लाख 79 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. बैराज से छोड़ा गया यह पानी अब कैराना क्षेत्र में पहुंचने लगा है. नदी के बढ़ते जलस्तर ने यमुना से सटे गांवों पर खतरे की आशंका और गहरा दी है.
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने इस साल पहली बार ओडिशा में 2,642 मीट्रिक टन रागी (फिंगर मिलेट) की खरीद की है.
एफसीआई ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित किए जाने वाले केंद्रीय पूल के लिए बाजरा खरीदा.
मिज़ोरम सरकार ने किसानों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की पहल के दूसरे चरण के तहत रबर की खेती का विस्तार करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
गुजरात: लगातार भारी बारिश के कारण देवभूमि द्वारका जिले का रावल गांव बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ के कारण रावल गांव से कल्याणपुर गांव तक कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है.
केंद्र ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को Z श्रेणी की CRPF सुरक्षा प्रदान की है: सूत्र
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today