Advertisement

Agriculture News Live Updates: कांग्रेस 10 जनवरी से G RAM G एक्ट के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

क‍िसान तक Jan 03, 2026, Updated Jan 03, 2026, 5:53 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
 

5:53 PM(5 घंटे में)

कांग्रेस 10 जनवरी से G RAM G एक्ट के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को VB G-RAM-G एक्ट को वापस लेने, मनरेगा को अधिकार-आधारित कानून के रूप में बहाल करने, काम के अधिकार और पंचायतों के अधिकार की मांग को लेकर 10 जनवरी से 25 फरवरी तक देशव्यापी 'मनरेगा बचाओ संग्राम' की घोषणा की. एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल और जयराम रमेश ने कहा कि नए VBG RAM G एक्ट के माध्यम से, केंद्र ने पूरी तरह से केंद्रीकरण सुनिश्चित किया है क्योंकि "नए एक्ट के तहत रोजगार अब अधिकार नहीं रहेगा", जिसे कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या INDIA ब्लॉक के घटक दलों द्वारा शासित राज्य नए एक्ट को लागू नहीं करेंगे या इसका विरोध करेंगे, वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस आगे की रणनीति पर सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ परामर्श करेगी. (पीटीआई)

5:19 PM(5 घंटे में)

किडनी बेचकर कर्ज चुकाने के मामला, किसान को न्याय दिलाने को लेकर बच्चू कङू का जनाक्रोश मोर्चा

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में किसान के किडनी बेचकर कर्ज चुकाने के सनसनी खेज मामले में पीड़ित किसान रोशन कूड़े को न्याय देने की मांग करते हुए प्रहार संगठन के अध्यक्ष किसान नेता बच्चू कङू ने विशाल जनाक्रोश मोर्चा निकालकर सरकार पर निशाना साधा है, पीड़ित किसान के गांव मिन्थुर गांव से नागभीड़ तक करीब 7 किलोमीटर पैदल लॉग मार्च निकाला गया, सैकड़ों लोग इस विशाल जनाक्रोश मोर्चे में शामिल हुए,

4:27 PM(4 घंटे में)

VB-G RAM G एक्ट खत्म करो, ग्रामीण रोज़गार अधिकारों के लिए MGNREGA वापस लाओ: सिद्धारमैया

Posted by :- Sandeep kumar

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार केंद्र से नए VB-G RAM G एक्ट को खत्म करने और UPA-काल की MGNREGA योजना को वापस लाने की मांग करती है, जिसने "गरीबों, कमज़ोर लोगों, महिलाओं और छोटे किसानों को रोज़गार का अधिकार दिया था"

उन्होंने आरोप लगाया कि नया कानून आजीविका का अधिकार छीनता है, पंचायतों की शक्तियां कम करता है और राज्यों के वित्त पर अतिरिक्त बोझ डालता है. 

3:48 PM(3 घंटे में)

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने फसल खरीद में गड़बड़ी के खिलाफ दी चेतावनी

Posted by :- Sandeep kumar

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और अगर कोई अधिकारी गड़बड़ी में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फसल खरीद पर एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए, सैनी ने संबंधित अधिकारियों को खरीद सीजन के दौरान फील्ड लेवल पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

सैनी ने कहा कि अधिकारियों और कमीशन एजेंटों के बीच किसी भी तरह की मिलीभगत पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा, और कहा कि खेतों से लेकर मंडियों तक एंड-टू-एंड मॉनिटरिंग 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल के ज़रिए की जाएगी

2:17 PM(2 घंटे में)

चमोली औली को बर्फबारी का इंतजार, नए साल पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड में मशहूर पर्यटन स्थल और देश दुनिया में स्कीइंग के लिए मशहूर विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट औली में इस बार दिसंबर बिना बर्फ के बिता, वही नया साल शुरू होने के बाद भी यहां बर्फबारी का इंतजार है, क्रिसमस से लगातार पर्यटकों की तादात यहां बढ़ती जा रही है. मौसम बदल रहा है लेकिन बारिश और बर्फबारी की बेरुखी यहां के पर्यटन व्यवसाय के साथ स्कीइंग के खिलाड़ियों और पर्यटकों को झेलना पड़ रहा है.

1:31 PM(एक घंटा में)

CM पुष्कर सिंह धामी 'उत्तराखंड माल्टा महोत्सव' के दौरान रखा माल्टा से बनी खट्टाई का स्वाद

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय उद्यान सर्किट हाउस, गढ़ी कैंट, देहरादून में आयोजित 'उत्तराखंड माल्टा महोत्सव' के दौरान माल्टा से बनी खट्टाई का स्वाद चखा.

12:52 PM(21 मिनट में)

कटिहार में अन्नदाताओं पर दबंगों का कहर, फसल में पानी देने पर लगाई रोक

Posted by :- Sandeep kumar

कटिहार जिले में गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा गांव के किसानों के फसल लगे खेतों में पानी देने से मना कर दिया है और साथ ही साथ किसानों को नदी को पार करने अपने खेत में जाने वाले नाव पर भी रोक लगा रहा है, अब किसानों के खेत में लगे मक्के के फसल को बगैर पानी के संकट मंडराने लगा है. 

12:09 PM(22 मिनट पहले)

जम्मू-कश्मीर के भलेसा घाटी के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी

Posted by :- Sandeep kumar

जम्मू-कश्मीर: भलेसा घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई.

11:09 AM(एक घंटा पहले)

इंदौर में दूषित पानी की समस्या के चलते नगर निगम ने भागीरथपुरा इलाके में भेजा पानी का टैंकर

Posted by :- Sandeep kumar

इंदौर, मध्य प्रदेश: दूषित पानी की समस्या के चलते नगर निगम ने भागीरथपुरा इलाके में पानी के टैंकर भेजे हैं. जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्थिति का जायजा भी लिया. 

10:44 AM(2 घंटे पहले)

हिमाचल में बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बर्फ़बारी और बारिश की गई रिकॉर्ड

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बर्फ़बारी और बारिश रिकॉर्ड की गई. कोकसर में सबसे ज़्यादा 10.1 सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि शिलारू में दो सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा जोत, कुफरी, केलांग और नारकंडा में भी बर्फबारी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि कसौली में सबसे ज़्यादा 16 मिलीमीटर बारिश हुई. आने वाले दिनों में प्रदेश भर में मौसम साफ़ बने रहने का पूर्वानुमान है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि राज्यभर में छह जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि इस दौरान कई हिस्सों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह नदी के साथ लगते क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिसंबर महीने में लगभग न के बराबर बारिश हुई. 1902, 1907, 1925, 1939 और 1993 के बाद 2025 में शून्य मिलीमीटर बारिश हुई.

10:17 AM(2 घंटे पहले)

कृषि मंत्री ने इंटीग्रेटेड खेती के तरीकों को अपनाने पर दिया बढ़ावा, छोटे किसानों को होगा फायदा

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि किसानों की स्थायी आर्थिक उत्पादकता बढ़ाने के लिए इंटीग्रेटेड खेती के तरीके ज़रूरी हैं, और छोटे ज़मीन वाले किसान भी इससे फायदा उठा सकते हैं.

वह यहां यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी (YCMOU) के तहत कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बदलते मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए, किसानों के लिए स्थायी आर्थिक उत्पादकता बढ़ाने के लिए खेती में सहायक व्यवसाय जोड़ने के लिए इंटीग्रेटेड खेती के तरीके ज़रूरी हैं."

चौहान ने कहा, "छोटे ज़मीन वाले किसानों के लिए भी इंटीग्रेटेड खेती से फायदा उठाना संभव है," और कहा कि किसानों को मुर्गी पालन, पशुपालन, रेशम उत्पादन, तालाब में मछली पालन और बागवानी जैसे सहायक व्यवसाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि सरकार फसलों की नई जलवायु परिवर्तन प्रतिरोधी किस्मों के विकास पर भी ध्यान दे रही है.

9:31 AM(3 घंटे पहले)

संभल में लेखपाल से मारपीट, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर की कार्रवाई

Posted by :- Sandeep kumar

यूपी के संभल में पैमाईश के बाद तालाब से अवैध कब्जा हटाने जा रहे लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान पति सहित तीन लोगों ने मारपीट की. मारपीट की घटना के बाद घायल लेखपाल ने तहसीलदार कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, तो तहसीलदार सहित एक दर्जन लेखपालों की टीम ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल से मारपीट का बदला बुलडोजर एक्शन से लिया है. जहां सबसे पहले प्रशासन की टीम में 4 बीघा तालाब की भूमि पर हो रही फसल पर बुलडोजर चलवाकर तालाब को कब्जामुक्त कराया है.  ये वही तालाब है जिसको कब्जामुक्त कराने जाते समय प्रधान पति ने लेखपाल के साथ मारपीट की थी. 

8:56 AM(4 घंटे पहले)

शिकारी देवी और कमरूनाग की पहाड़ियों पर बर्फबारी, चांदी सी चमक उठी वादियां

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. बीती देर रात को घाटी में बर्फबारी के यह नजारा देखने को मिला है. बर्फबारी के बाद घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है और यहां की वादियां चांदी सी चमक उठी है. वहीं देव कमरुनाग भी बर्फबारी देखने को मिली है, जिससे समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है. 

8:39 AM(4 घंटे पहले)

हनुमानगढ़ जिले में 7 जनवरी को किसान करेंगे महापंचायत, सरकार और प्रशासन से उठाई ये मांग

Posted by :- Sandeep kumar

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, फैक्टरी संचालकों ने जनविरोध को देखते हुए फैक्ट्री लगाने का निर्णय वापस लेने की बात कही है, लेकिन तकनीकी रूप से सरकार द्वारा अभी तक एमओयू (MOU) रद्द नहीं किए जाने और किसानों पर हुए मुकदमे वापस न लेने से किसानों में नाराजगी हैं.

MOU का आधिकारिक निरस्तीकरण: किसानों का कहना है कि जब तक फैक्ट्री से संबंधित एमओयू को आधिकारिक रूप से रद्द नहीं किया जाता, तब तक फैक्ट्री लगने का खतरा बना रहेगा.
किसानों पर हुए मुकदमे वापस हों: किसानों पर  हुए मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाए जोकि अभी तक वापस नही लिए गए है
पर्यावरण और स्वास्थ्य की चिंता: किसानों को डर है कि इथेनॉल फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से इलाके का भूजल दूषित होगा और खेती और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
 

8:14 AM(4 घंटे पहले)

चमोली में भारत चीन सीमा की ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी, हर तरफ बिछी हल्की सफेद चादर

Posted by :- Sandeep kumar

चमोली में भारत चीन सीमा की अग्रिम चौकिया में हल्की बर्फबारी हुई. अभी भी पहाड़ के लोगों को बारिश और बर्फबारी का इंतजार है ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.. पिछले वर्ष तक इन घाटियों में जबरदस्त बर्फबारी होने की वजह से चारों तरफ बर्फी बर्फ दिखाई देती थी, लेकिन इस वर्ष अभी तक सीमावर्ती इलाकों में बर्फबारी कम ही हुई है.