Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम बदल चुका है और किसानों के लिए रबी बुआई का व्यस्त दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के बीच बुवाई तेज हो रही है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश जारी है. इस लाइव अपडेट सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग से जुड़े उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत की अहम खबरें एक ही जगह मिलती रहेंगी.
IFFCO के लिए यह बहुत गर्व और प्रेरणा का पल था, जब IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघाणी @Dileep_Sanghani ने आज कोयंबटूर में IFFCO-नैनोवेंशन्स मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में इनोवेशन हब का उद्घाटन किया. यह खास सेंटर इनोवेशन और भारतीय कृषि को बदलने में नैनो-टेक्नोलॉजी की ताकत के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इस इनोवेशन हब के ज़रिए, हम अत्याधुनिक, टेक्नोलॉजी-आधारित समाधान देने के अपने संकल्प को दोहराते हैं, जो हमारे किसानों को सशक्त बनाते हैं, सस्टेनेबिलिटी बढ़ाते हैं, और कृषि को सटीकता, उत्पादकता और समृद्धि के एक बिल्कुल नए युग में ले जाते हैं.

सोनीपत में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया. हवा की गति बेहद धीमी रहने के कारण देर रात से ही कोहरे का हल्का असर दिखने लगा था, जो तडक़े और अधिक घना हो गया. हालात यह रहे कि सुबह दृश्यता घटकर मात्र पांच मीटर तक रह गई. कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को एक-दूसरे के पीछे बेहद धीमी गति से चलना पड़ा. सुबह नौ बजे तक भी राहत नहीं मिल सकी थी.
अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि कश्मीर क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में कई जगहों पर रात भर बर्फबारी हुई, जिससे इस महीने पहली बार रात का तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से ऊपर चला गया.
जम्मू और कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-द्रास एक्सिस पर ज़ोजिला पास, मिनमर्ग और बाल्टाल में बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले की गुरेज़ घाटी के तुलैल में भी बर्फबारी हुई.
ENBA अवार्ड में इंडिया टुडे ग्रुप के डिजटल एग्रीकल्चर प्लेटफॉर्म किसान तक के एडिटर ओम प्रकाश को बेस्ट डिजिटल स्टोरी टेलिंग का अवॉर्ड मिला. उनके साप्ताहिक पॉडकास्ट अन्नगाथा के एक एपिसोड 'कपास की कहानी' के लिए मिला ये सम्मान.

पटना सिटी के फ़तुहा थाना क्षेत्र के पूनाडीह पंचायत के खासपुर गांव में आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के दौरान बुलडोजर चलने का विरोध करते हुए कई किसानो ने जमकर हंगामा किया, पुलिस-प्रशासन ने जबरन हंगामा कर रहे किसानों को हटाते हुए अपनी कार्रवाई जारी रखी, किसान सड़क निर्माण के लिए सरकार द्वारा अधिगृहत किए जमीन के लिए उचित मुआवज़े की मांग को लेकर कई किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठी खेड़ा में लगने वाली इथेनॉल फैक्ट्री का मामले में अब पूरी तरह से राजनीतिक करण होता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां इस मुद्दे को सांसदों ने सदन में उठाया वहीं हनुमानगढ़ पहुंचे प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने सीधे तौर पर फैक्ट्री का आरोप कांग्रेस पर मढ दिया. उन्होंने कहा कि 2022 में जो MOU हुआ था वह कांग्रेस की देन है, सवाल कांग्रेस से पूछे जाने चाहिए फिर उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल बनाया गया है. वार्ता की जा रही है एक वार्ता में जब बात हो चुकी है कि फैक्ट्री के रिव्यु के दौरान कार्य बंद रहेगा और सरकार किसानों की हितों के बारे में सोच रही है.
राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे होने पर अलवर में जिला स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने हनुमानगढ़ की घटना पर बोलते हुए कहा कि बातचीत से ही समस्या का समाधान निकलेगा. उन्होंने कहा कि किसान अपनी जगह पर ठीक हैं, लेकिन उनको गलत तरह से उकसाया जा रहा है. उन्होंने पूर्व गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की कांग्रेस सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. उस समय किसानों से सलाह नहीं ली गई और आज खुद ही वो लोग किसानों को उकसाने में लगे हुए हैं.
इस साल के दिसंबर माह की पहली कोहरे की चादर छाई आज
रोहतक और आसपास के क्षेत्र में घने कोहरे है छाया हुआ
धुंध के कारण जीरो विजिबिलिटी
पांच कदम पर भी कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है
वाहन सड़को पर रेंग कर सावधानी से चल रहे है
वाहन चालक बोले सड़क पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है साल की पहली घनी धुंध
सावधानी से चलाने पर गाड़ियां
किसानों के लिए गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है यह धुंध
ज्यादा पैदावार में होगी मदद
रेवाड़ी में नेशनल हाईवे 352 डी पर भीषण हादसा, कोहरे के कारण 3-4 बसों की आपस में टक्कर
पंजाब में निकाय चुनावों के लिए बैलेट पेपर से मतदान, मैदान में हैं 9000 से अधिक उम्मीदवार
दिल्ली एक बार फिर गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. रविवार सुबह कई इलाकों में AQI 490 के पार पहुंच गया, जिससे हवा 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. हालात बिगड़ने पर CAQM ने GRAP-IV लागू कर दिया है. आलम ये है कि आज दिल्ली के कई इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश इलाकों में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है.
CPCB ((केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, इलाके के आस-पास AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 483 दर्ज किया गया है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों के 16 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट सामने आ गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today