Advertisement

Agriculture News Live Updates: मनरेगा का नाम बदलने को नरेश टिकैत ने जताई नाराजगी, कहा- ये गतल है

क‍िसान तक Dec 20, 2025, Updated Dec 20, 2025, 10:20 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

10:20 AM(5 घंटे में)

मनरेगा का नाम बदलने को नरेश टिकैत ने जताई नाराजगी, कहा- ये गतल है

Posted by :- Sandeep kumar

मनरेगा का नाम बदलने को लेकर इस समय देश की राजनीतिक गरमाई हुई है. इस मामले को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का भी बड़ा बयान सामना आया है, जिसमे उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा है कि मनरेगा का नाम बदलना गलत है. महात्मा गांधी के नाम पर जो योजना चल रही है, उसका नाम क्यों हटाना गांधी जी का नाम इसमे रहना चाहिए. 

9:27 AM(4 घंटे में)

मुरादाबाद में छाया घना कोहरा, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहे सहारा

Posted by :- Sandeep kumar

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. IMD के अनुसार शहर में आज न्यूनतम तापमान 9.0°C और अधिकतम तापमान 18.0°C रहने का अनुमान है.

8:58 AM(4 घंटे में)

लेखपाल भर्ती पर सख्त हुए CM योगी, श्रेणीवार रिक्तियों में हो सकता है बदलाव

Posted by :- Sandeep kumar

लेखपाल भर्ती की अधियाचन प्रक्रिया को लेकर सामने आई शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही राजस्व परिषद सक्रिय हो गई है और भर्ती प्रक्रिया को सही और पारदर्शी बनाने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आयुक्त, राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को एक पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि लेखपाल पदों से जुड़ी संशोधित और स्पष्ट जानकारी एक सप्ताह के भीतर आयोग को उपलब्ध कराई जाए, ताकि आगे की भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो.

8:31 AM(4 घंटे में)

राजधानी दिल्ली में GRAP-IV का नहीं दिखा असर, दिसंबर की हवा 8 साल में सबसे खराब

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली में इस साल दिसंबर में हवा बीते आठ वर्षों में सबसे खराब रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिसंबर के पहले 18 दिनों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले आठ सालों में सबसे अधिक रहा. हर दिन शाम 4 बजे जारी होने वाले 24 घंटे के औसत AQI बुलेटिन के आधार पर किए गए विश्लेषण में यह सामने आया है कि इस महीने की शुरुआत से ही वायु प्रदूषण के हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं.

8:06 AM(3 घंटे में)

दिल्ली-NCR में आज भी भयंकर कोहरा! रेंग रहीं गाड़ियां, उड़ानों पर असर

Posted by :- Sandeep kumar

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. तड़के से ही शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई यातायात पर देखने को मिला