देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की कार्यकुशलता में वृद्धि, ज्ञान और कौशल विकास करने के उद्देश्य से सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
कुलपति प्रो. काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति और उन्नति में वहां पर कार्यरत कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है. सीखना एक निरन्तर प्रक्रिया है. इसलिए व्यक्ति को लग्न, मेहनत, अनुशासन, संकल्प, एकाग्रता और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा आज के समय में प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र गति से बदलाव हो रहा है.
एक ओर जहां भारत सरकार की ओर से कॉटन की इंपोर्ट ड्यूटी खत्म करने के फैसले से देश के किसानों में भारी गुस्सा है तो वहीं, दूसरी और अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) ने इस पर खुशी जताई है. उसने ड्यूटी हटाने के निर्णय का स्वागत किया है. यूएसडीए के बयान के अनुसार, फ्री इंपोर्ट ड्यूटी से अमेरिकी कपास की बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा, बयान में कहा गया है कि कपास पर 11 फीसदी आयात शुल्क को हटाने से भारत के कपड़ा उद्योग को भी राहत मिलेगी, जो अमेरिका में बढ़े हुए अमेरिकी टैरिफ और घरेलू फाइबर की बढ़ती लागत से जूझ रहे हैं.
मेडक, तेलंगाना: भारी बारिश के बाद एडुपयाला तिरुमाला मंदिर पानी में डूब गया। इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं.
डोडा, जम्मू और कश्मीर: बाढ़ के खतरे के बीच डोडा में चिनाब नदी का जलस्तर घटा.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने गुरुवार को राज्य में आई बाढ़ को "मानव निर्मित आपदा" बताया और आरोप लगाया कि आप सरकार बांधों से पानी निकालने के लिए समय पर कार्रवाई करने में विफल रही.
उन्होंने बाढ़ के खिलाफ निवारक और एहतियाती कदम उठाने में सरकार की "विफलता" के लिए आलोचना की, जिसने राज्य के बड़े हिस्से को जलमग्न कर दिया है और फसलों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
हिमाचल प्रदेश के चंबा के भरमौर गांव में पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान मौसमी कहर बरपा है. यहां मणिमहेश यात्रा के दौरान सात लोगों की मौत हो गई है आठ लोग घायल हैं. वहीं, नौ लोगों के लापता होने की खबर है.
पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड: लगातार हो रही बारिश के बीच अलकनंदा नदी पूरे उफान पर है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत के व्यापार पर खतरा मंडराने लगा है. इनमें से ही एक है मेंथा उद्योग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर में मेंथा उद्योग की 1000 करोड रुपये प्रतिवर्ष का कारोबार है, जिसमें से अधिकतर कारोबार अमेरिका के कोलगेट जैसी बड़ी कंपनियों से होता है. इससे मेंथा उद्योग से बनाए जाने वाला पिपरमेंट दवाओं और टूथपेस्ट आदि में प्रयोग होता है, लेकिन 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद आप भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिकी बाजार में चीन और दूसरे देशों से प्रतिस्पर्धा करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. अभी से ही कंपनियों के ऑर्डर होल्ड पर लगा दिए हैं या निरस्त कर दिए गए हैं.
अकोला में बादल फटा! 2 घंटे की मूसलाधार बारिश से गुलढ़ी ओर उमरी इलाके में जलप्रलय, घरों में घुसा नाले का पानी – गरीबों का अनाज और सामान बर्बाद उमरी इलाके से दो बच्चों के साथ तीन बुजुर्ग को तलाठी स्थानिक और अग्निशामक दल ने रेस्क्यू कर बचाया.
उत्तराखंड में तबाही का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चमोली जिले में एक बार फिर बादल फटा है. ये घटना तहसील देवाल के मोपाटा में हुई है, जिसमें दो लोगों के लापता होने की खबर है. प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं केदारघाटी के लवारा गांव में पुल बहने से छेनागाड़ क्षेत्र में स्थिति गंभीर हो गई है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा और मंदाकिनी भी उफान पर हैं, इनका पानी घरों में घुस कर तबाही मचा रहा है. (कमल नयन सिलोड़ी/अंकित शर्मा की रिपोर्ट)
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय कर्नाटक प्रवास पर
मैसूर और बेंगलुरू में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे शिवराज सिंह
सुबह 10:30 बजे मैसूर में श्री शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी जयंती समारोह में शामिल होंगे शिवराज सिंह
अपरान्ह 4 बजे बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक करेंगे
शाम 5:30 बजे येलहंका स्थित राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान में किसानों से संवाद करेंगे शिवराज सिंह
बेंगलुरू में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे शिवराज सिंह चौहान
दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, तेलंगाना, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में 29 अगस्त तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, अगले 6-7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश के आसार हैं.
उत्तराखंड में आज यानी 29 अगस्त को एक बार फिर से बारिश का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग देहरादून ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. लोगों से इस दौरान सुरक्षित रहने की अपील की गई है. वहीं, कुछ जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. यही हाल हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिलेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today