Advertisement

Agriculture News Live Updates: HAU के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू

क‍िसान तक Aug 29, 2025, Updated Aug 29, 2025, 1:05 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

1:05 PM(5 घंटे में)

HAU के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू

Posted by :- Sandeep kumar

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की कार्यकुशलता में वृद्धि, ज्ञान और कौशल विकास करने के उद्देश्य से सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

कुलपति प्रो. काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति और उन्नति में वहां पर कार्यरत कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है. सीखना एक निरन्तर प्रक्रिया है. इसलिए व्यक्ति को लग्न, मेहनत, अनुशासन, संकल्प, एकाग्रता और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा आज के समय में प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र गति से बदलाव हो रहा है.

12:26 PM(5 घंटे में)

कॉटन की इंपोर्ट ड्यूटी हटाने से अमेरिका खुश, केंद्र सरकार के फैसले का किया स्वागत

Posted by :- Sandeep kumar

एक ओर जहां भारत सरकार की ओर से कॉटन की इंपोर्ट ड्यूटी खत्म करने के फैसले से देश के किसानों में भारी गुस्सा है तो वहीं, दूसरी और अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) ने इस पर खुशी जताई है. उसने ड्यूटी हटाने के निर्णय का स्वागत किया है. यूएसडीए के बयान के अनुसार, फ्री इंपोर्ट ड्यूटी से अमेरिकी कपास की बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा, बयान में कहा गया है कि कपास पर 11 फीसदी आयात शुल्क को हटाने से भारत के कपड़ा उद्योग को भी राहत मिलेगी, जो अमेरिका में बढ़े हुए अमेरिकी टैरिफ और घरेलू फाइबर की बढ़ती लागत से जूझ रहे हैं.

11:56 AM(4 घंटे में)

तेलंगाना के मेडक में भारी बारिश, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

Posted by :- Sandeep kumar

मेडक, तेलंगाना: भारी बारिश के बाद एडुपयाला तिरुमाला मंदिर पानी में डूब गया। इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं.

11:08 AM(3 घंटे में)

जम्मू और कश्मीर के डोडा में चिनाब नदी का जलस्तर घटा, बाढ़ से मिली राहत

Posted by :- Sandeep kumar

डोडा, जम्मू और कश्मीर: बाढ़ के खतरे के बीच डोडा में चिनाब नदी का जलस्तर घटा.

 

10:37 AM(3 घंटे में)

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में आई बाढ़ को लेकर AAP सरकार पर लगाया आरोप

Posted by :- Sandeep kumar

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने गुरुवार को राज्य में आई बाढ़ को "मानव निर्मित आपदा" बताया और आरोप लगाया कि आप सरकार बांधों से पानी निकालने के लिए समय पर कार्रवाई करने में विफल रही. 

उन्होंने बाढ़ के खिलाफ निवारक और एहतियाती कदम उठाने में सरकार की "विफलता" के लिए आलोचना की, जिसने राज्य के बड़े हिस्से को जलमग्न कर दिया है और फसलों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया है.

10:10 AM(2 घंटे में)

हिमाचल में तबाही, चंबा में 7 की मौत, 9 लोग लापता

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश के चंबा के भरमौर गांव में पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान मौसमी कहर बरपा है. यहां मणिमहेश यात्रा के दौरान सात लोगों की मौत हो गई है आठ लोग घायल हैं. वहीं, नौ लोगों के लापता होने की खबर है.

9:46 AM(2 घंटे में)

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में लगातार बारिश से उफान पर अलकनंदा नदी

Posted by :- Sandeep kumar

पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड: लगातार हो रही बारिश के बीच अलकनंदा नदी पूरे उफान पर है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

9:30 AM(2 घंटे में)

ट्रम्प टेरिफ से संकट में मेंथा उद्योग, करोडों का हुआ नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत के व्यापार पर खतरा मंडराने लगा है. इनमें से ही एक है मेंथा उद्योग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर में मेंथा उद्योग की 1000 करोड रुपये प्रतिवर्ष का कारोबार है, जिसमें से अधिकतर कारोबार अमेरिका के कोलगेट जैसी बड़ी कंपनियों से होता है. इससे मेंथा उद्योग से बनाए जाने वाला पिपरमेंट दवाओं और टूथपेस्ट आदि में प्रयोग होता है, लेकिन 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद आप भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिकी बाजार में चीन और दूसरे देशों से प्रतिस्पर्धा करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. अभी से ही कंपनियों के ऑर्डर होल्ड पर लगा दिए हैं या निरस्त कर दिए गए हैं. 

9:12 AM(एक घंटा में)

अकोला में फटा बादल, कई इलाकों में घरों में घुसा नाले का पानी

Posted by :- Sandeep kumar

अकोला में बादल फटा! 2 घंटे की मूसलाधार बारिश से गुलढ़ी ओर उमरी इलाके में जलप्रलय, घरों में घुसा नाले का पानी – गरीबों का अनाज और सामान बर्बाद उमरी इलाके से दो बच्चों के साथ तीन बुजुर्ग को तलाठी स्थानिक और अग्निशामक दल ने रेस्क्यू कर बचाया. 

8:48 AM(एक घंटा में)

उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, केदारघाटी में बहा पुल

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड में तबाही का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चमोली जिले में एक बार फिर बादल फटा है. ये घटना तहसील देवाल के मोपाटा में हुई है, जिसमें दो लोगों के लापता होने की खबर है. प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं केदारघाटी के लवारा गांव में पुल बहने से छेनागाड़ क्षेत्र में स्थिति गंभीर हो गई है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा और मंदाकिनी भी उफान पर हैं, इनका पानी घरों में घुस कर तबाही मचा रहा है. (कमल नयन सिलोड़ी/अंकित शर्मा की रिपोर्ट)

8:18 AM(31 मिनट में)

कृषि मंत्री आज कर्नाटक में करेंगे राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो का निरीक्षण

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय कर्नाटक प्रवास पर

मैसूर और बेंगलुरू में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे शिवराज सिंह

सुबह 10:30 बजे मैसूर में श्री शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी जयंती समारोह में शामिल होंगे शिवराज सिंह

अपरान्ह 4 बजे बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक करेंगे

शाम 5:30 बजे येलहंका स्थित राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान में किसानों से संवाद करेंगे शिवराज सिंह

बेंगलुरू में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे शिवराज सिंह चौहान

7:48 AM(एक मिनट में)

खतरे के निशान के करीब बह रही दिल्ली में यमुना नदी

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. 

7:29 AM(19 मिनट पहले)

29 अगस्त को इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग के अनुसार, तेलंगाना, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में 29 अगस्त तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, अगले 6-7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश के आसार हैं. 

6:56 AM(एक घंटा पहले)

उत्तराखंड में आज बारिश का रौद्र रूप, हिमाचल और कश्मीर में भी बरसेंगे बादल

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड में आज यानी 29 अगस्त को एक बार फिर से बारिश का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग देहरादून ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. लोगों से इस दौरान सुरक्षित रहने की अपील की गई है. वहीं, कुछ जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. यही हाल हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिलेगा.