Advertisement

Agriculture News Live Updates: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र, मनसून की वापसी में होगी देरी

क‍िसान तक Sep 26, 2025, Updated Sep 26, 2025, 8:49 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

8:49 AM(5 घंटे में)

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र, मनसून की वापसी में होगी देरी

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हुए निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 26 से 28 सितंबर के बीच महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बादल छाए रहने और बारिश बढ़ने की संभावना है.

महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय (डीजीआईपीआर) ने गुरुवार को एक्स पर जारी एक बयान में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 5 अक्टूबर से पहले राज्य से वापस जाने की उम्मीद नहीं है. 

8:27 AM(5 घंटे में)

उत्तराखंड में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड में अगले तीन दिनों में राज्य के सभी हिस्सों से मॉनसून की विदाई होने वाला है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश के थमने से तापमान में वृद्धि देखी जा रही है, जिसके चलते गर्मी बढ़ने लगी है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

8:00 AM(4 घंटे में)

चार राज्यों में आज बारिश की संभावना, लेकिन दिल्ली-यूपी-बिहार में कोई आसार नहीं

Posted by :- Sandeep kumar

देश के कई राज्यों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कुछ दिन बारिश और होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज (26 सितंबर) पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली-यूपी-बिहार में बारिश के कोई आसार नहीं हैं. 

7:32 AM(4 घंटे में)

बिहार के 13 जिलों में बारिस का येलो अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार के दक्षिणी-पूर्वी इलाकों में आज बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. पटना के साथ-साथ गयाजी, जमुई, बांका, भागलपुर समेत 13 जिलों में ठनका, बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

7:12 AM(4 घंटे में)

ओडिशा में भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

 

ओडिशा में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया हाई अलर्ट