देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हुए निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 26 से 28 सितंबर के बीच महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बादल छाए रहने और बारिश बढ़ने की संभावना है.
महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय (डीजीआईपीआर) ने गुरुवार को एक्स पर जारी एक बयान में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 5 अक्टूबर से पहले राज्य से वापस जाने की उम्मीद नहीं है.
उत्तराखंड में अगले तीन दिनों में राज्य के सभी हिस्सों से मॉनसून की विदाई होने वाला है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश के थमने से तापमान में वृद्धि देखी जा रही है, जिसके चलते गर्मी बढ़ने लगी है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
देश के कई राज्यों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कुछ दिन बारिश और होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज (26 सितंबर) पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली-यूपी-बिहार में बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
बिहार के दक्षिणी-पूर्वी इलाकों में आज बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. पटना के साथ-साथ गयाजी, जमुई, बांका, भागलपुर समेत 13 जिलों में ठनका, बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ओडिशा में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया हाई अलर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today