देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
दिल्ली: सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
जैसलमेर सेंट्रल कोपरेटिव बैंक में पिछले लंबे समय से 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा दिए लोन की वसूली न होने और अन्य अनियमितताओ के चलते पिछले लंबे समय लिकीयुटीडी की समस्या बनी हुई है. बैंक के पास नगद फंड न होने से बैंक के खाताधारकों को न तो अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट और न ही सेविंग खातों की जमाराशि का भुगतान मिल पा रहा है. वहीं, नरेगा, प्रधानमंत्री आवाश योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं से मिलने वाली राशि जो सीधे ही ग्रामीणों के खाते में जमा हो रही है उसका भुगतान भी नहीं मिल पा रहा है, पिछले 15 -20 दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे ग्रामीणों का गुरुवार को धैर्य खत्म हो गया और आक्रोशित लोगों ने बैंक के ताले लगाकर अपना विरोध व्यक्त किया.
उत्तर प्रदेश के आगरा में किन्नर समाज ने आपस में चंदा करके 25 लाख रुपया इकट्ठा किया है. यह 25 लाख रुपया किन्नर समाज पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मौके पर जाकर राहत राशि के बतौर देगा. फतेहाबाद रोड पर चल रहे अखिल भारतीय किन्नर समाज के सम्मेलन में देशभर से आए करीब 10 हजार किन्नरों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए इंसानियत की मिसाल पेश की. सम्मेलन की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से हुई. इसके बाद किन्नरों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए एक राय होकर आपस में राहत राशि जुटाई. इस दौरान करीब 25 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया, जिसे सीधे पंजाब के बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचने का निर्णय लिया गया है.
रीवा में खाद लेने खरीदी केंद्र गए एक आदिवासी किसान को पुलिस ने लात घूंसो से पीट- पीट कर अधमरा कर दिया. किसान टोकन लेकर खाद लेने गया था जहां इसे मात्र 2 बोरी यूरिया दी जा रही थी. किसान ने 5 बोरी यूरिया की मांग की तो पुलिस मारते हुए थाने ले गए, लेकिन प्रशासन का अमला एसडीएम तहसीलदार मुंकदर्शक बैठे रहे. इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
मौसम विभाग ने विशेष रूप से देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. IMD की राज्य स्तरीय भविष्यवाणी में अलग-अलग जगहों पर तूफानी बारिश की चेतावनी है, इसलिए नदियों और पहाड़ी रास्तों से दूर रहें.
दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर घट रहा है
बिहार में अब मौसम की चौतरफा मार देखने को मिल रही है. एक तरफ भीषण बारिश और गरज-चमक ने लोगों को डरा रखा है. वहीं, दूसरी तरफ बाढ़ भी लोगों का सबकुछ बहा ले जाने को उतारू है. गुरुवार को तो पटना, आरा, समस्तीपुर, सारण, बक्सर, बेतिया सहित दर्जनों जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश गया जी में 41.6 मिमी रिकॉर्ड किया गया.
देशभर में मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ने के बावजूद, मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today