देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में 11 अगस्त के उस निर्देश में संशोधन किया है, जिसमें आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें शेल्टर होम में रखने की बात कही गई थी. लेकिन इसक साथ ही अदालत ने बीमार और आक्रामक कुत्तों को शेल्टर हो में रखने का निर्देश दिया है.
राजस्थान: लगातार बारिश के बाद रेलवे स्टेशन समेत सवाई माधोपुर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 22 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी भारत (ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र) में 25 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके कारण 24 अगस्त से पूर्वी भारत और नजदीकी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की संभावना है.
सवाई माधोपुर रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात
लटिया नाला के आसपास स्थित निचले इलाकों में भरा पानी
कई कॉलोनी मोहल्ला हुवे जलमग्न
जिले के सभी नदी नाले उफान पर
अनगिनत मकानों में घुसा पानी
आवागमन के रास्ते हुवे अवरुद्ध
पुंछ, जम्मू-कश्मीर: मंडी सेक्टर में भूस्खलन के कारण एक स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है.
बैतूल:नदी में आई अचानक बाढ़,नदी में खड़ा ट्रेक्टर बह गया,बहाव इतना तेज था कि ट्रेक्टर तीन किमी तक बह गया,दूसरे दिन बाढ़ का पानी कम होने पर ट्रेक्टर मिला,ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गया.
पुणे जिले में जारी भारी बारिश के कारण, उजनी बांध से भीमा नदी में 1 लाख 41 हज़ार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और प्रशासन ने नदी किनारे बसे सभी गांवों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. पुणे क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण, सभी बांधों का पानी मुला-मुथा और इंद्रायणी नदी के रास्ते उजनी बांध में आ रहा है, इसलिए उजनी बांध, जो पहले से ही 103 फिसदी भरा हुआ है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुलिस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने अपनी मांगों को लेकर देहरादून की ओर मार्च कर रहे किसानों पर हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज किया."किसानों पर हुए हर लाठीचार्ज का जवाब दिया जाएगा.
बिहार में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और राज्य भर में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. इस समय मॉनसून ट्रफ लाइन बिहार से होकर गुजर रही है, जिसके कारण 22 अगस्त यानी आज, शुक्रवार से 26 अगस्त तक राज्य में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा.
देश में आज से एक बार फिर से मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस भारी बारिश के चलते यूपी और बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today