Advertisement

Agriculture News Live Updates: 'शेल्टर होम नहीं, नसबंदी ही सही हल', आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

क‍िसान तक Aug 22, 2025, Updated Aug 22, 2025, 11:03 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

11:03 AM(5 घंटे में)

'शेल्टर होम नहीं, नसबंदी ही सही हल', आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Posted by :- Sandeep kumar

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में 11 अगस्त के उस निर्देश में संशोधन किया है, जिसमें आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें शेल्टर होम में रखने की बात कही गई थी. लेकिन इसक साथ ही अदालत ने बीमार और आक्रामक कुत्तों को शेल्टर हो में रखने का निर्देश दिया है.

10:27 AM(4 घंटे में)

सवाई माधोपुर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव, रेलवे स्टेशन पर भी भरा पानी

Posted by :- Sandeep kumar

राजस्थान: लगातार बारिश के बाद रेलवे स्टेशन समेत सवाई माधोपुर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ.

9:56 AM(4 घंटे में)

22 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 22 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी भारत (ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र) में 25 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके कारण 24 अगस्त से पूर्वी भारत और नजदीकी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की संभावना है.

9:28 AM(3 घंटे में)

सवाई माधोपुर मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, उफान पर जिले के सभी नदी नाले

Posted by :- Sandeep kumar

सवाई माधोपुर रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात

लटिया नाला के आसपास स्थित निचले इलाकों में भरा पानी

कई कॉलोनी मोहल्ला हुवे जलमग्न

जिले के सभी नदी नाले उफान पर 

अनगिनत मकानों में घुसा पानी

आवागमन के रास्ते हुवे अवरुद्ध

8:59 AM(3 घंटे में)

जम्मू-कश्मीर के मंडी सेक्टर में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई स्कूल की इमारत

Posted by :- Sandeep kumar

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: मंडी सेक्टर में भूस्खलन के कारण एक स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है. 

8:35 AM(3 घंटे में)

मध्य प्रदेश के बैतूल में बारिश का कहर, नदी में बह गया ट्रेक्टर

Posted by :- Sandeep kumar

बैतूल:नदी में आई अचानक बाढ़,नदी में खड़ा ट्रेक्टर बह गया,बहाव इतना तेज था कि ट्रेक्टर तीन किमी तक बह गया,दूसरे दिन बाढ़ का पानी कम होने पर ट्रेक्टर मिला,ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गया.

 

8:11 AM(2 घंटे में)

पुणे के उजनी बांध से छोड़ा गया 1 लाख 41 हज़ार क्यूसेक पानी, लोगों के लिए चेतावनी जारी

Posted by :- Sandeep kumar

पुणे जिले में जारी भारी बारिश के कारण, उजनी बांध से भीमा नदी में 1 लाख 41 हज़ार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और प्रशासन ने नदी किनारे बसे सभी गांवों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. पुणे क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण,  सभी बांधों का पानी मुला-मुथा और इंद्रायणी नदी के रास्ते उजनी बांध में आ रहा है, इसलिए उजनी बांध, जो पहले से ही 103 फिसदी भरा हुआ है. 

7:51 AM(2 घंटे में)

हरिद्वार में किसानों पर लाठीचार्ज होने पर भड़के राकेश टिकैत, कहा- जवाब दिया जाएगा

Posted by :- Sandeep kumar

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुलिस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने अपनी मांगों को लेकर देहरादून की ओर मार्च कर रहे किसानों पर हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज किया."किसानों पर हुए हर लाठीचार्ज का जवाब दिया जाएगा. 

7:20 AM(एक घंटा में)

बिहार में मौसम ने ली करवट, लौटा मानसून; कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और राज्य भर में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. इस समय मॉनसून ट्रफ लाइन बिहार से होकर गुजर रही है, जिसके कारण 22 अगस्त यानी आज, शुक्रवार से 26 अगस्त तक राज्य में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा. 

7:04 AM(एक घंटा में)

यूपी के 15 तो बिहार के 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

देश में आज से एक बार फिर से मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस भारी बारिश के चलते यूपी और बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.