Advertisement

Agriculture News Live Updates: हिमाचल में बारिश और बिगड़े मौसम से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 241

क‍िसान तक Aug 14, 2025, Updated Aug 14, 2025, 12:26 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

12:25 PM(5 घंटे में)

हिमाचल में बारिश और बिगड़े मौसम से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 241

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल में बारिश और बिगड़े मौसम से अब तक कितना नुकसान -

मॉनसून सीजन में 20 जून से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 241

36 लोग लापता, 326 घायल, 2205 घर क्षतिग्रस्त

2043 पशुशालाएं और 312 दुकानें जमींदोज

27370 मवेशी और पोल्ट्री वर्ड्स मारे गए

प्रदेश में 1 एनएच और 395 राज्य सड़कें बंद,

प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के 1593 और 176 पेय जल योजनाएं ठप

20 जून अब तक हिमाचल को 2031 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

हिमाचल में अब तक 57 लैंडस्लाइड, 63 फ़्लैश फ्लड और 31 क्लाउडबर्स्ट की घटनाएं

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की रिपोर्ट

11:47 AM(4 घंटे में)

चमोली नीति घाटी के तमक गांव में बादल फटने से सेब के बगीचों को भी भारी नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

चमोली जिले की नीति घाटी में एक बार फिर भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां बादल फटने जैसी घटना से तमक गांव में भारी नुकसान हुआ है, बुधवार देर रात करीब 12 बजे हुई इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. ​तमक गांव में तबाही बादल फटने से तमक गांव में एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे परिवार बेघर हो गया है. इसके साथ ही, सेब के बगीचों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की आजीविका पर संकट आ गया है. ​गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. 

11:21 AM(4 घंटे में)

भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव देखा गया. Photo एमबी रोड का है.

 

10:27 AM(3 घंटे में)

खुले मंच से BKU नेता की अफ़सरों को धमकी, दिया आपत्तिजनक बयान

Posted by :- Sandeep kumar

बागपत में भाकियू में इस उबाल के पीछे वजह थी स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली विभाग की छापेमारी की कार्रवाई. किसानों का कहना है—सरकार ने खुद वादा किया था कि किसानों को फ्री बिजली मिलेगी, लेकिन अब उल्टा बिजली महंगी हो रही है और छापे मारकर किसानों को डराया जा रहा है. भाकियू के नेता हरेंद्र दांगी ने माइक संभालते ही माहौल को और तपता दिया. खुले मंच से उन्होंने चेतावनी के तेवर में कहा—"हमें चाहे कुछ भी करना पड़े, करेंगे… अगर कहीं छापेमारी हुई या स्मार्ट मीटर लगाए गए तो जूतों से मार-मारकर अधिकारियों के बाल उखाड़ देंगे… मुख्यमंत्री ने कहा है बिजली फ्री है, फिर ये छापेमारी क्यों?"

10:03 AM(3 घंटे में)

भारी बारिश के बाद शिमला के IGMC अस्पताल पास भूस्खलन

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश: शहर में भारी बारिश के बाद शिमला के IGMC अस्पताल के पास भूस्खलन से 2 कारें क्षतिग्रस्त हो गई

9:49 AM(2 घंटे में)

भारी बारिश के बाद गाजियाबाद शहर में गौशाला अंडरपास में जलभराव

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के बाद गाजियाबाद शहर में गौशाला अंडरपास में जलभराव हो गया.

9:12 AM(2 घंटे में)

यूपी में आज होगी घनघोर बारिश, 65 जिलों में IMD का अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

यूपी में आज 65 जिलों में मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, कुछ जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की भी संभावना है. 

8:37 AM(एक घंटा में)

हिमाचल और उत्तराखंड से लेकर यूपी-बिहार में IMD का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है. दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, तो बिहार में बाढ़ से हालात गंभीर हैं. गंगा किनारे बसे गांव पानी में डूबे हुए हैं. हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है नदियों में उफान है. उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. 

8:05 AM(34 मिनट में)

हज़ारों मुर्गियां मरने के बाद बर्ड फ्लू के चलते रामपुर प्रशासन हुआ अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर मैं संक्रमण के चलते हजारों की संख्या में मुर्गा और मुर्गियों की मौत हो चुकी है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. कई टीमों का भी गठन किया गया है. चिकन और अंडा बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी है ताकि लोगों में किसी तरह का कोई संक्रमण न फैले.
रामपुर जनपद उत्तराखंड की सीमा से सटा है. काशीपुर क्षेत्रों में संक्रमण फैलने के चलते मुर्गी और मुर्गियों की मौत हुई है, अब इसी तरह का नजारा बिलासपुर तहसील में भी देखने को मिला यहां की कई पोल्ट्री फार्म में हजारों मुर्गियां मर चुकी हैं. 

7:46 AM(15 मिनट में)

दिल्ली-NCR में गुरुग्राम में दरिया बनीं सड़कें, अब मौसम विभाग का आया ये अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज (14 अगस्त) सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. कई इलाकों में दिन में रात जैसा अंधेरा छाया है. आज मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली को छोड़कर पूरी दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट है.

7:36 AM(5 मिनट में)

असम में भारी बारिश के बाद कोकराझार में बाढ़ जैसे हालात

Posted by :- Sandeep kumar

कोकराझार (असम): भारी बारिश के बाद कोकराझार में बाढ़ जैसे हालात बने