Advertisement

Agriculture News Live Updates: एक पेड़ मां के नाम' पहल के लिए आज 72 देशों के राजदूत पहुंचे दिल्ली

क‍िसान तक Sep 18, 2025, Updated Sep 18, 2025, 10:44 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

10:44 AM(5 घंटे में)

एक पेड़ मां के नाम' पहल के लिए आज 72 देशों के राजदूत पहुंचे दिल्ली

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "...'एक पेड़ मां के नाम' पहल के लिए आज 72 देशों के राजदूत यहां पहुंचे हैं. आज का दिन ऐतिहासिक है. 'एक पेड़ मां के नाम' प्रधानमंत्री मोदी का दुनिया के लिए संदेश है.

10:07 AM(4 घंटे में)

हिमाचल के बिलासपुर में भारी बारिश, चंडीगढ़ मनाली फोरलेन बंद

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में आज भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे सभी नदी नाले उफान पर है. 
तेज बारिश और भूस्खलन से चंडीगढ़ मनाली फोरलेन भी समलेटू के पास बंद हो गया है. 
गत रात चली इस बारिश में बिलासपुर जिला के लोगों में दहशत का माहौल बरकरार कर दिया है.
लोगों का कहना है कि ऐसी बारिश बिलासपुर में पहली बार देखी है.

 

9:42 AM(4 घंटे में)

फसलों की खरीद को लेकर चढूनी ने सैनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Posted by :- Sandeep kumar

आपको सूचित किया जाता है कि भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) द्वारा किसानों की फसल धान और बाजरा की खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है.

आपसे विनम्र आग्रह है कि आप इस कार्यक्रम में पधारकर समाचार कवरेज के माध्यम से किसानों की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने में सहयोग करे.

9:18 AM(3 घंटे में)

मध्य प्रदेश राजगढ़ में फसलों के मुआवजे के लिए 70 गांवों के किसानों ने किया प्रदर्शन

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले पचोर तहसील क्षेत्र के करीब 70 गांवों के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसान अपने-अपने गांवों से ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालते हुए पचोर मंडी पहुंचे और मंडी परिसर में प्रदर्शन करने के बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इसके पश्चात सभी किसान तहसील प्रांगण में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.

किसानों का कहना है कि बीते वर्ष ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का ना तो बीमा क्लेम मिला और ना ही सरकार की ओर से मुआवजा राशि. वहीं, इस बार लौटते मानसून की अंतिम बारिश ने पककर खड़ी सोयाबीन की फसल को चौपट कर दिया. बावजूद इसके प्रशासन ने अब तक कोई सर्वे नहीं कराया. 

8:52 AM(3 घंटे में)

असम के डिब्रूगढ़ शहर के कुछ हिस्सों में हुई भारी बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

डिब्रूगढ़, असम: डिब्रूगढ़ शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई

8:27 AM(2 घंटे में)

उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, 6 घर पूरी तरह तबाह, 3 लोग लापता

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड के चमोली में बुधवार देर रात दो जगह- कुंतरी और धुर्मा गांव में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. हादसे में पांच लोगों को लापता होने की जानकारी सामने आ रही है, जिनमें से 2 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है और तीन लोगों की तलाश अभी जारी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के कारण मलबा आने से 6 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जांच में मवेशियों के नुकसान की भी बात सामने आई है. 

8:07 AM(2 घंटे में)

सहारनपुर में यमुना का खौफनाक मंजर, बाढ़ के सैलाब में मिले दो शव

Posted by :- Sandeep kumar

सहारनपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां यमुना नदी में दो शव तहरते हुए मिले, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि ये शव हाल ही में उत्तराखंड में आई बाढ़ की वजह से तेज बहाव में बहकर यहां तक पहुंचे हैं. थाना मिर्जापुर क्षेत्र के अकबरपुर बांस और कस्बागढ़ के पास नदी में स्थानीय लोगों ने महिला और युवक का शव तहरते हुए देखा. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

7:47 AM(2 घंटे में)

यूपी में मॉनसून की विदाई से पहले होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में मॉनसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को बीते दिनों बड़ी उमस और गर्मी से राहत मिलने लगी है. 3 से 4 दिन की बारिश के बाद यह सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा, जिसके बाद एक बार फिर यूपी वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि नवरात्रि के बाद से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि उसके बाद से ठंड की शुरुआत का समय करीब आएगा. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश के करीब 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

7:31 AM(2 घंटे में)

देहरादून में भारी बारिश का रेड अलर्ट, आपदा से लाखों लोग प्रभावित

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है, जबकि पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से तीव्र दौर होने की संभावना है. 

7:10 AM(एक घंटा में)

मॉनसून की विदाई के साथ शुरू हुआ एक और बारिश का दौर, कई राज्यों में अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

मॉनसून की विदाई का वक्त आ गया है और इस दौरान आंधी-बारिश की एक और खेप भी देखने को मिल रही है. कल काफी दिनों के बाद दिल्ली NCR में बारिश हुई, जिससे गर्मी का असर भी कुछ हद तक कम हुआ. वहीं यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी बारिश के आसार दिख रहे हैं.