Advertisement

Agriculture News: किसान नेता चढूनी की कृषि मार्केटिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट पर आपत्ति, कमेटी के अध्‍यक्ष को लिखा पत्र

क‍िसान तक Jan 03, 2025, Updated Jan 03, 2025, 7:30 PM IST

देशभर में कड़ाके की ठंड जारी है. वहीं, बीते दिन से कई राज्‍यों में बारिश, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा. इसमें किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देशभर में कड़ाके की ठंड जारी है. वहीं, बीते दिन से कई राज्‍यों में बारिश, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. यहां मौसम से जुड़ी खबरों के अलावा अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इससे हवा में 'जहर' घुल रहा है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...

6:44 PM(4 महीने पहले)

किसान नेता चढूनी की कृषि मार्केटिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट पर आपत्ति, कमेटी के अध्‍यक्ष को लिखा पत्र

Posted by :- Prateek

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने कृषि विपणन (बाजार) पर राष्ट्रीय नीति ढांचा प्रारूप समिति के अध्यक्ष फैज अहमद किदवई को एक पत्र लिखकर कृषि मार्केटिंग राष्ट्रीय नीति पर आपत्ति जताई है. अपने पत्र में चढूनी ने इस मसौदा नीति का कड़े शब्दों में विरोध जताया है और इस पर सरकार से विचार करने की अपील की है. 

6:21 PM(4 महीने पहले)

किसान नेता डल्‍लेवाल के अनशन का 39वां दिन, खड़े होेने पर हो रही लो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या

Posted by :- Prateek

खनौरी मोर्चे पर शुक्रवार को 39वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है. डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जब भी जगजीत सिंह डल्लेवाल अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास करते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर बहुत कम हो जाता है, इसलिए कल उन्हें स्टेज पर ले जाते समय एहतियात बरती जाएगी. खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचने वाले किसानों के दर्शन करने के लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल खुद स्टेज पर आएंगे और सन्देश देंगे. 

5:43 PM(4 महीने पहले)

ओडिशा में बेमौसम बारिश से फसलों का नुकसान, किसानों को मिलेगा मुआवजा

Posted by :- Sandeep kumar

भुवनेश्वर: ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने बताया, "पिछले महीने ओडिशा में बेमौसम बारिश के कारण तटीय ज़िलों में फसल को काफी हानि पहुंची थी. हमने विभाग को नुकसान की जांच के लिए कहा था. आज हमने इसे 'प्राकृतिक आपदा' घोषित किया है. किसानों को मुआवजा के लिए 291 करोड़ रुपए से ज्यादा की सहायता राशि की घोषणा की गई है."

5:33 PM(4 महीने पहले)

अश्व व्यवहार, नियंत्रण और कल्याण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Posted by :- Sandeep kumar

बीकानेर, 03 जनवरी पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर और ब्रुक इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में वेटरनरी विश्वविद्यालय के इर्न्टन विद्यार्थियों हेतु “घोड़ो, गघो और खच्चरो के व्यवहार, कल्याण और सुरक्षित हैंडलिंग” विषय पर शुक्रवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि पशुओं और मनुष्य का संबंध बहुत पुराने काल से ही है जो कि जीवन यापन के लिए परस्पर एक दूसरे के पूरक है. अश्व चिकित्सा का विस्तृत विवरण भारतीय ग्रंथों में वर्णित है. पशु कल्याण के बिना हम मनुष्य कल्याण की परिकल्पना नहीं कर सकते है. एक सफल पशुचिकित्सक को पशु रोग और ईलाज के साथ-साथ पशु व्यवहार को समझना भी बहुत आवश्यक है. कुलपति आचार्य दीक्षित ने पशुचिकित्सकों को अपने ज्ञान और कौशल का समुचित उपयोग मानव और पशुकल्याण हेतु करने हेतु प्रेरित किया.  विभागाध्यक्ष सर्जरी और रेडियोलॉजी प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को ब्रुक इंडिया के डॉ. विवेकानंद द्वारा ब्रुक इंडिया के उद्देश्यों, अश्व कल्याण, घोडों में लगड़ापन और अन्य विकार और उपचार, खुरकटिंग आदि विषयों पर व्याख्यान दिया गया. विद्यार्थियों को सुरक्षित अश्व हैंडलिंग और खुरकटिंग को प्रायोगिक तौर पर भी समझाया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 60 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने सभी का स्वागत किया और प्रशिक्षण कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया. समापन सत्र के दौरान निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद रहे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. महेन्द्र तंवर, डॉ. साकार पालेचा, डॉ. अनिल बिश्नोई और डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल और चंदन सिंह का सहयोग रहा.

4:35 PM(4 महीने पहले)

महाकुंभ मेला की तैयारियों में लगे सफाई कर्मचारियों को कराया गया सामुदायिक भोज

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों में लगे सफाई कर्मचारियों के लिए प्रशासन द्वारा सामुदायिक भोज का आयोजन किया गया.

कुंभ मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा कहती हैं, "इतने बड़े आयोजन (महाकुंभ) के दौरान सबसे बड़ी चुनौती सफाई व्यवस्था है. हमने सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में 'सफाई मित्रों' को रखा है. हमने उनके स्वागत के लिए इस सामुदायिक भोज का आयोजन किया है. इसे आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य उनका स्वागत करना और उन्हें यह एहसास दिलाना है कि वे परिवार का हिस्सा हैं."

3:57 PM(4 महीने पहले)

सुप्रीम कोर्ट की दखल मंजूर नहीं, हमारी मांगें सरकार से हैं

Posted by :- Sandeep kumar

एसकेएम-राजेवाल समूह ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया. इसके बाद कमेटी की ओर से किसानों के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी गई. हालांकि एसकेएम-उग्राहां समूह के साथ आगे की बातचीत 4 जनवरी को होनी है और हाई पावर कमेटी की ओर से उन्हें निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन कल खनौरी में महापंचायत होगी. उसके बाद देखने वाली बात होगी कि किसान मोर्चा किस हालात में पहुंचता है और किसान संगठन आगे किसी बातचीत के लिए तैयार होते हैं या नहीं.

2:37 PM(4 महीने पहले)

यूपी में ठंड का प्रकोप भयंकर, 3 दिनों तक शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. तीन दिनों तक शीतलहर और कोहरे का अलर्ट है. मात्र एक दिन में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अभी राहत के आसार नहीं जताए हैं. सोनभद्र सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद कानपुर दूसरे नंबर पर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. 

ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या में बदलाव हो रहा है. जगह-जगह पर लोग अलाव का सहारा लिए बैठे हैं. कई ट्रेनें भी ठंड के कारण लेट चल रही हैं, जबकि कई ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं.

2:09 PM(4 महीने पहले)

किसानी विरोधी है केजरीवाल का मत, कृषि कानूनों को किया था नोटिफाई

Posted by :- Sandeep kumar

कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों को अधिसूचित करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों के लिए "मगरमच्छ के आंसू" बहाकर अपना "दोहरापन" उजागर किया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक बयान में दावा किया कि कांग्रेस द्वारा किसानों को दिए गए मजबूत समर्थन ने ही बीजेपी सरकार को कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए मजबूर किया और केजरीवाल की इसमें कोई भूमिका नहीं थी. यादव ने आरोप लगाया, "केजरीवाल सरकार, जिसने नवंबर 2020 में कृषि कानूनों को बिना किसी चर्चा के संसद में पारित करने के बाद सबसे पहले अधिसूचित किया था, ताकि किसानों को धोखा देकर केजरीवाल की बीजेपी के प्रति दासता दिखाई जा सके, अब किसानों के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रही है और आरोप लगा रही है कि बीजेपी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों पर नजर रखते हुए कुछ सस्ते राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए पिछले दरवाजे से निरस्त कृषि कानूनों को वापस लाने की योजना बना रही है."

1:48 PM(4 महीने पहले)

कृषि मंत्री ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, शाम 5 बजे होगी शुरुआत

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 5 बजे देश के सभी राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. 

1:11 PM(4 महीने पहले)

नासिक में अंगूर के किसानों से मिलेगें कृषि मंत्री शिवराज, सुनेंगे उनकी समस्याएं

Posted by :- Sandeep kumar

मैं आज भी किसानों से संवाद करने नासिक जा रहा हूं. मेरे 2 कार्यक्रम हैं, पहला अंगूर और बाकी फसल पैदा करने वाले किसानों से भेंट कर उनसे चर्चा करूंगा और उनकी समस्याओं को जानूंगा. वहीं, दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र में भी किसानों और दीदियों से संवाद है. किसी को गरीब नहीं रहने देना है, गरीबी मुक्त गांव बनाना है, इसके लिए भी अनेकों प्रकल्प प्रारंभ किये हैंं आज विस्तार से उनके बारे में नासिक में चर्चा करूंगां मैं किसानों को आश्वत करता हूं कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगीं किसान कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, लगातार अनेकों योजनाएं चला रहे हैंं, जरूरत होगी तो और भी चलाएंगे.

- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री

1:04 PM(4 महीने पहले)

ये नया साल किसानों के कल्याण के लिए समर्पित, कृषि मंत्री ने दिया बयान

Posted by :- Sandeep kumar

ये नया साल किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है. एक तरफ फसल बीमा योजना में जो पैसों का प्रावधान था, वो बढ़ाकर 69 हजार करोड़ रुपए किया गया है. भगवान न करे, लेकिन कभी किसान को नुकसान हो जाए तो उसकी हम ठीक से भरपाई कर पाए, दूसरी तरफ किसान को खाद सस्ता मिले DAP की एक बोरी 1350 रुपए से ज्यादा में न मिले, इसलिए 3 हजार 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की सब्सिडी दी है, क्योंकि कंपनियां रेट बढ़ाती हैं और हम विदेशों से DAP मँगवाते हैं, किसानों को सस्ता खाद मिल पाए.

सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है. ये मोदी जी हैं, मोदी जी की सरकार है, जो 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि सीधे डालती है. पिछले साल ही फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 8 करोड़ से ज्यादा आवेदनों का बीमा किया गया. 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को उसका लाभ मिल.। सस्ता खाद किसानों को मिले, इसके लिए 1 लाख 95 हजार करोड़ रु. की सब्सिडी केंद्र सरकार ने दी है. किसानों के कल्याण की अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है.

- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री

12:53 PM(4 महीने पहले)

तमिलनाडु में तापमान में गिरावट के बाद नीलगिरी के ऊटी में जमी बर्फ

Posted by :- Sandeep kumar
12:15 PM(4 महीने पहले)

सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे पंढेर

Posted by :- Sandeep kumar

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी से बातचीत करने के लिए हम नहीं जाएंगे क्योंकि हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह मामला अदालतों का नहीं है. हमारी मांग केंद्र सरकार से है. केंद्र सरकार हमसे बातचीत करे. किसान आंदोलन में फूट डालने के लिए आज की बैठक बुलाई गई है जबकि यह कमेटी पहले ही अपनी सिफारिश सुप्रीम कोर्ट में रख चुकी है. इस कमेटी की जो टर्म्स एंड कंडीशन हैं, उसके चलते हम इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि केंद्र सरकार ने उनको अर्ध सैनिक बल और एयर एम्बुलेंस मुहैया कराने का ऑफर दिया था. केंद्र सरकार चाहती है कि गोलियां चलाकर जगजीत सिंह डलेवाल को उठाकर लाया जाए. हम मुख्यमंत्री की इस बात से सहमत नहीं हैं. साथियों ने तय किया है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधा नहीं लेंगे.

11:49 AM(4 महीने पहले)

केंद्र सरकार डल्लेवाल की मांग माने ताकि उनका इलाज शुरू हो सके, गहलोत ने कहा

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 38 दिन से जारी है परंतु ना तो पंजाब सरकार और ना ही केंद्र सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कड़ी टिप्पणियों के बावजूद उनके अनशन को समाप्त करवाने के लिए कोई प्रभावशाली तरीके से प्रयास नहीं किया जा रहा है. जगजीत डल्लेवाल किसान आंदोलनों के उन चेहरों में हैं जो गैर-राजनीतिक हैं और किसानों के हित में लड़ाई लड़ रहे हैं. जगजीत सिंह डल्लेवाल की वाजिब मांग है कि किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को केंद्र सरकार मिलने बुलाए तब वो इलाज लेना शुरू करवाएंगे. भारत सरकार को अविलंब उनकी मांग मान लेनी चाहिए जिससे जल्द से जल्द उन्हें मेडिकल सहायता दी जा सके.

11:34 AM(4 महीने पहले)

4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर होगी किसान महापंचायत, लाखों किसान होंगे शामिल

Posted by :- Sandeep kumar

कल 4 जनवरी को खनौरी किसान मोर्चे पर विशाल किसान महापंचायत होगी जिसमें देशभर से लाखों किसान शामिल होंगे, महापंचायत में जगजीत सिंह डल्लेवाल जी सभी किसानों के दर्शन करेंगे और अपना महत्वपूर्ण सन्देश देंगे. आप से निवेदन है कि किसान महापंचायत को जरूर कवर करें. 
सधन्यवाद
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा

11:20 AM(4 महीने पहले)

HAU में 3 से 5 जनवरी तक होगा शहरी खेती एक्सपो और पुष्प उत्सव, तैयारियां पूरी

Posted by :- Sandeep kumar

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के नजदीक स्थित एग्री टूरिज्म सेंटर और बोटेनिकल गार्डन में 3 से 5 जनवरी तक शहरी खेती एक्सपो और पुष्प उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा. एग्री टूरिज्म सेंटर, वनस्पति उद्यान, हकृवि की सामाजिक कल्याण सोसायटी तथा भू- दृश्य इकाई संरचना द्वारा आयोजित इस उत्सव का शुभारंभ कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज करेंगे.
मौलिक विज्ञान और मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा ने बताया कि इस शहरी खेती एक्सपो और पुष्प उत्सव में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा फूलों और सब्जियों को उगाने के लिए उपयोग में लाई जा रही नई-नई तकनीकों, नवाचारों, प्रौद्योगिकियों और प्रबंधनों से युवाओं और किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी.  इस उत्सव में वैज्ञानिक आमजन को बिना मिट्टी, कम पानी और कम जगह के बावजूद वर्टिकल खेती, हाइड्रोपोनिक जैसे नए प्रबंधन की मदद से घर में फल, फूल और सब्जियां उगाने की सरल और सहज विधि के बारे में तकनीकी जानकारी देगें. उत्सव में आने वाले विद्यार्थियों, किसानों और आम नागरिकों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. एक्सपो के दौरान दर्शकों को फलों, फूलों, सब्जियों और सजावटी फसलों की नर्सरी, कंटेनर की खेती, बगीचा आदि देखने को मिलेगा. विश्वविद्यालय द्वारा कृषि क्षेत्र में ईजाद की गई नई-नई तकनीकों व प्रौद्योगिकियों के बारे में वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी. 

11:13 AM(4 महीने पहले)

कश्मीर में 4 और 5 जनवरी को बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

कश्मीर में भारी बर्फबारी की संभावना है क्योंकि आईएमडी ने 4 और 5 जनवरी के लिए बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों में घाटी के विभिन्न स्थानों से हल्की बर्फबारी की सूचना मिली है. इस बीच कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है, जिससे तालाबों, छोटी नदियों और अन्य पानी के स्रोतों पर बर्फ जमना जारी है.

10:42 AM(4 महीने पहले)

श्रीनगर घाटी में छाया घना कोहरा, हुई विज़िबिलिटी कम

Posted by :- Sandeep kumar
10:03 AM(4 महीने पहले)

करनाल में छाया घना कोहरा, विज़िबिलिटी कम होेने से लोगों को हो रही परेशानी

Posted by :- Sandeep kumar

करनाल तापमान में गिरावट के साथ शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई.

10:02 AM(4 महीने पहले)

हरिद्वार में कोहरा और शीतलहर जारी, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहे सहारा

Posted by :- Sandeep kumar