Advertisement

Agriculture News Live Updates: किसानों को SUV से कुचलकर मारने के आरोपी आशीष मिश्रा को त्यौहार मनाने की इजाजत

क‍िसान तक Oct 09, 2025, Updated Oct 09, 2025, 12:27 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

12:27 PM(5 घंटे में)

किसानों को SUV से कुचलकर मारने के आरोपी आशीष मिश्रा को त्यौहार मनाने की इजाजत

Posted by :- Sandeep kumar

लखीमपुर में किसानों को अपनी SUV गाड़ी से कुचलकर मारने के आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली त्यौहार मनाने के लिए लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी.

कोर्ट ने आशीष मिश्रा को 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक लखीमपुर खीरी मे रहने की इजाजत दी है.
इजाजत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आशीष मिश्रा ऊर्फ मोनू 22 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी छोड़ देंगे. 

12:02 PM(5 घंटे में)

दिवाली-छठ के मौके पर दिल्ली-पटना के बीच चलेंगी 4 वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें

Posted by :- Sandeep kumar

त्योहारों का सीजन चल रहा है और दिवाली और सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के दौरान ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. क्योंकि दिल्ली मुंबई और देश के अन्य बड़े शहरों में रहने वाले यूपी बिहार के लोग दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने घरों को आते हैं. त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. इसी घड़ी में भारतीय रेलवे नई दिल्ली और पटना के बीच दो जोड़ी स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन आज से कर रही है. इन ट्रेनों के परिचालन से दिल्ली से यूपी होते हुए बिहार जाने वालों के लिए काफी आसानी होगी.

11:40 AM(5 घंटे में)

चमोली में 3 फीट से अधिक बर्फबारी, आज खिली चटक धूप ने दी राहत

Posted by :- Sandeep kumar

चमोली जनपद में तीन दिनों तक चली बारिश और ऊंचाई वाले इनेलो में भारी बर्फबारी के बाद आज मौसम ने करवट ली और चटक धूप ने लोगों को राहत पहुंचाई. भारत-चीन सीमा माना पास के समीप के क्षेत्र में जबरदस्त हिमपात हुआ है, जहां तीन फीट से अधिक मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है. सड़कें और जमीन पूरी तरह बर्फ की आगोश में हैं, जिससे सड़क मार्ग का पता लगाना मुश्किल हो गया है. 

11:17 AM(4 घंटे में)

झारखंड में एक दशक में सबसे भारी मॉनसून, 458 लोगों की मौत

Posted by :- Prateek

रांची: झारखंड में इस साल एक दशक में सबसे तेज़ मानसून देखने को मिला, जिसने पूरे राज्य में तबाही मचा दी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जून और सितंबर के बीच भारी बारिश और उससे जुड़ी आपदाओं ने कम से कम 458 लोगों की जान ले ली, हज़ारों घरों को नुकसान पहुंचा और कृषि भूमि को तबाह कर दिया. विभिन्न राज्य विभागों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बिजली गिरने से 186 लोगों की मौत हुई, जबकि 178 लोग बारिश से जुड़ी घटनाओं में डूब गए. बाकी मौतें बाढ़, भूस्खलन और घर गिरने से हुईं. (पीटीआई)

10:57 AM(4 घंटे में)

PM मोदी ने अपने भाषण में बाढ़ प्रभावित किसानों की अनदेखी की, 'अधूरे' हवाई अड्डे का उद्घाटन किया: कांग्रेस

Posted by :- Prateek

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के बाढ़ प्रभावित किसानों की दुर्दशा को अनदेखा करते हुए 'अधूरे' नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. सपकाल ने कहा, "जबकि महाराष्ट्र में किसान भारी बारिश और बाढ़ से तबाह हैं, प्रधानमंत्री ने आज एक अधूरे हवाई अड्डे की परियोजना का उद्घाटन करके अपनी प्रचार-प्रसार की सनक को पूरा किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा." (पीटीआई)

10:25 AM(3 घंटे में)

महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों से CM राहत कोष में एक दिन का वेतन जमा करने को कहा

Posted by :- Sandeep kumar

भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर, महाराष्ट्र सरकार ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रभावित किसानों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में अपना एक दिन का वेतन जमा करने का निर्देश दिया है.

बुधवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, राज्य प्रशासन ने आईएएस, आईपीएस और राज्य कैडर के अधिकारियों सहित राज्य सेवाओं के सभी कर्मचारियों को अक्टूबर में एक दिन का वेतन सीएमआरएफ में जमा करने का निर्देश दिया है.

इस कोष का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों और अन्य लोगों के लिए राहत और पुनर्वास उपायों का समर्थन करना है। जो कर्मचारी व्यक्तिगत कारणों से योगदान करने में असमर्थ हैं, वे अपने संबंधित कार्यालयों में लिखित अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं. 

9:42 AM(3 घंटे में)

केदारनाथ धाम में देखी गई ताजा बर्फबारी, भारी मात्रा में पहुंचे श्रद्धालु

Posted by :- Sandeep kumar

केदारनाथ, रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में ताजा बर्फबारी देखी गई. 

9:09 AM(2 घंटे में)

गुजरात के जामनगर में बारिश का कहर, मूंगफली और कपास की फसलों को भारी नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

जामनगर के ध्रोल तालुका में नवरात्रि के दौरान हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. ध्रोल के खिजड़िया, जारिया मानसर समेत कई गांवों में मूंगफली और कपास की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. साल भर मेहनत से उगाई गई फसल के नुकसान से किसान परेशान हैं. किसानों ने खेत में ही मूंगफली जलाकर विरोध जताया है. उनका कहना है कि फसल इतनी खराब हो गई है कि बाजार में बेचने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. इसके अलावा, यह क्षेत्र कृषि मंत्री राघवजी पटेल का होने के बावजूद, उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे किसान नाराज हैं. 

8:53 AM(2 घंटे में)

केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार

Posted by :- Sandeep kumar

चारधाम यात्रा फिर रफ्तार पकड़ गई है. बारिश और बर्फबारी के बावजूद यात्रियों में भारी उत्साह बना हुआ है. केदारनाथ यात्रा ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बुधवार को यहां श्रद्धालुओं की संख्या 16 लाख 52 हजार के पार पहुंच गई, जबकि अभी धाम कपाट बंद होने में 14 दिन का समय बचा है. वर्ष 2024 में पूरे यात्राकाल में 16 लाख 52 हजार 76 यात्री केदार दर्शन के लिए पहुंचे थे.

8:35 AM(2 घंटे में)

यूपी के बांदा में खाद के लिए मचा हाहाकार, एक बोरी यूरिया के लिए रो रहे किसान

Posted by :- Sandeep kumar

यूपी के बांदा में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है, आलम यह है एक एक बोरी खाद के लिए किसान तरस रहे हैं, खाद का संकट किसानों के लिए आफत बना हुआ है, सुबह से ही खाद केंद्रों में लंबी लंबी लाइन लगाने को किसान मजबूर हैं, जिससे प्रशासनिक दावों को पोल खुलती नजर आ रही है. उसी क्रम एक बुजुर्ग किसान जो बीते कई दिनों से सुबह से रात तक लाइन में लगे रहे, फिर भी खाद नही मिली, जिससे उनका धैर्य टूट गया और वो लाइन में ही लगे रहने के बावजूद रो पड़े, आसपास मौजूद किसानों ने उन्हें समझाया, जिसका वीडियो मौके से किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो जिले में चर्चा का विषय बन गया. इतना ही नही मौके पर पहुंचे मंडी के अफसरों से किसानों की वहस भी हुई, वही प्रशासन का दावा है कि खाद पर्याप्त है, सभी किसानों को दी जाएगी, लेकिन कब यह किसान भी नही जानते???

8:08 AM(एक घंटा में)

पश्चिम बंगाल के बीरभूम शहर के कई हिस्सों में छाया कोहरा

Posted by :- Sandeep kumar

सैंथिया, बीरभूम (पश्चिम बंगाल): शहर के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा. 

7:53 AM(एक घंटा में)

अयोध्या में 'दीपोत्सव 2025' की तैयारी शुरू, 'राम की पैड़ी' की हो रही सफाई

Posted by :- Sandeep kumar

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: 'दीपोत्सव 2025' से पहले अयोध्या में 'राम की पैड़ी' की सफाई की जा रही है. 

7:38 AM(34 मिनट में)

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बारिश का कहर, लोगों को हुआ भारी नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी ज़िले के गांवों में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों को सड़क किनारे तिरपाल के तंबुओं में रहते देखा जा सकता है. 

7:24 AM(19 मिनट में)

यूपी में ठंड ने दी दस्तक, तेजी से गिरने लगा तापमान

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल बदलने लगी है. बीते कुछ दिन से हो रही बारिश से अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. यूपी में अब सर्दियों ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम के दौरान ठंड महसूस की जा रही है. मौसमी गतिविधियों को देखते हुए माना जा रहा है कि दिवाली तक अच्छी-खासी ठंड की शुरुआत होगी.