Advertisement

Agriculture News Live Updates: झारखंड में 3 दिनों में तेजी से गिरेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

क‍िसान तक Nov 09, 2025, Updated Nov 09, 2025, 10:03 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का आगाज हो गया है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का आगाज हो गया है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

10:02 AM(5 घंटे में)

झारखंड में 3 दिनों में तेजी से गिरेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Posted by :- Sandeep kumar

पिछले एक सप्ताह से लगातार राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में ठंड का असर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य में 9 से 14 नवंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा.

इस दौरान राज्य में अगले तीन दिनों तक यानी 9, 10 और 11 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हाेगी. इसके बाद अगले दो दिनों तक यानी 12 और 13 नवंबर तक तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

9:38 AM(5 घंटे में)

यूपी में पछुआ हवाएं बढ़ा रही ठंड, पारा लुढ़कने से रातें सर्द

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह-शाम सर्द हवाएं बह रही हैं। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. भोर में कोहरे की चादर भी छाने लगी है. सर्दी भी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. आलम ये है कि कई जिलों में लोगों ने रात में कंबल-रजाई का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. 

9:22 AM(5 घंटे में)

दिल्ली में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पहुंचा

Posted by :- Sandeep kumar

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह से ही स्मॉग की हल्की परत छाई रही. इस बीच न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम है. सर्दी के शुरुआती संकेत के बीच यह तापमान राजधानी के लिए मौसम में अचानक आए बदलाव का संकेत दे रहा है.

8:55 AM(4 घंटे में)

सेबी की अपील, 'डिजिटल गोल्ड' में लेनदेन के संबंध में लोग बरतें ये सावधानी

Posted by :- Sandeep kumar
8:33 AM(4 घंटे में)

दिल्ली के कई इलाकों में छाई कोहरे की चादर, 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: लोधी रोड के आसपास के इलाके में कोहरे की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 377 पर है जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है.

8:12 AM(4 घंटे में)

दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में जोर पकड़ रही ठंड, इन 4 राज्यों में होगी बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग ने आज देश के चार राज्यों में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आगामी दिनों में तापमान में गिरावट होने से ठंड में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. अगले 6 से 7 दिनों में यहां रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.