Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का आगाज हो गया है. वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
पिछले एक सप्ताह से लगातार राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में ठंड का असर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य में 9 से 14 नवंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा.
इस दौरान राज्य में अगले तीन दिनों तक यानी 9, 10 और 11 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हाेगी. इसके बाद अगले दो दिनों तक यानी 12 और 13 नवंबर तक तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह-शाम सर्द हवाएं बह रही हैं। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. भोर में कोहरे की चादर भी छाने लगी है. सर्दी भी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. आलम ये है कि कई जिलों में लोगों ने रात में कंबल-रजाई का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह से ही स्मॉग की हल्की परत छाई रही. इस बीच न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम है. सर्दी के शुरुआती संकेत के बीच यह तापमान राजधानी के लिए मौसम में अचानक आए बदलाव का संकेत दे रहा है.

दिल्ली: लोधी रोड के आसपास के इलाके में कोहरे की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 377 पर है जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है.
मौसम विभाग ने आज देश के चार राज्यों में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आगामी दिनों में तापमान में गिरावट होने से ठंड में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. अगले 6 से 7 दिनों में यहां रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today