Advertisement

Agriculture News: कृषि मंत्री ने सोयाबीन की समस्‍याओं को लेकर की बड़ी बैठक, 'वन एग्रीकल्चर, वन टीम' पर भी हुई चर्चा

क‍िसान तक Noida | Jul 24, 2025, 7:17 PM IST

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. संसद के मॉनसून सत्र का आगाज भी सोमवार से हो गया है. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. संसद के मॉनसून सत्र का आगाज भी सोमवार से हो गया है. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

7:16 PM(20 घंटे पहले)

कृषि मंत्री ने सोयाबीन की समस्‍याओं को लेकर की बड़ी बैठक, वन एग्रीकल्चर, वन टीम पर भी हुई चर्चा

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी, सचिव (DARE) और महानिदेशक (ICAR) डॉ. एम. एल. जाट तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों में से एक सोयाबीन पर एक विस्तृत एक्शन प्लान पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान सोयाबीन की खेती में आने वाली प्रमुख समस्याओं जैसे रोगों की पहचान, कीटनाशकों की उपयुक्त मात्रा, और किसानों की चुनौतियों के समाधान हेतु  सुदृढ़ ट्रैकिंग सिस्टम विकसित करने पर विचार-विमर्श हुआ. इसके अतिरिक्त, राज्य सरकारों के सहयोग से "वन एग्रीकल्चर, वन टीम" की अवधारणा पर भी चर्चा की गई, जिससे कृषि योजनाओं का एकीकृत और प्रभावशाली क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.

6:54 PM(20 घंटे पहले)

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में डेयरी उत्पाद, खाद्य तेल और सेब शामिल नहीं

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारत ने ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में डेयरी उत्पाद, खाद्य तेल और सेब को शामिल नहीं करके घरेलू किसानों के हितों की रक्षा की है, साथ ही 95 प्रतिशत कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों पर शून्य शुल्क सुनिश्चित किया है. गुरुवार को हस्ताक्षरित एफटीए में जई पर भी कोई शुल्क रियायत नहीं दी गई है. दूसरी ओर, हल्दी, काली मिर्च, इलायची जैसी भारतीय खाद्य वस्तुएं; आम का पल्‍प, अचार और दालें जैसी प्रसंस्कृत वस्तुएं; और झींगा और टूना जैसे समुद्री उत्पादों को ब्रिटेन के बाजार में शुल्क-मुक्त पहुंच प्राप्त होगी, जिससे अगले तीन वर्षों में भारत के कृषि निर्यात में 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी. (पीटीआई)

6:05 PM(21 घंटे पहले)

रांची शहर में हुई तेज बारिश, मौसम हुआ सुहाना

Posted by :- Sandeep kumar

रांची शहर में तेज़ बारिश हुई. वीडियो अरगोड़ा इलाके से है.

5:58 PM(21 घंटे पहले)

मेघालय में तरबूज की खेती में बढ़ोतरी, ये है वजह

Posted by :- Prateek

म्यंरियांग (मेघालय): (24 जुलाई) एक कृषि अधिकारी ने बताया कि मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के म्यंरियांग गांव के किसान, बदलते वर्षा पैटर्न और बढ़ते तापमान के अनुकूल ढलने के लिए, पारंपरिक झाड़ू घास के साथ-साथ तरबूज की खेती की ओर भी तेज़ी से रुख कर रहे हैं. इस क्षेत्र में तरबूज की खेती अपेक्षाकृत नई है. ग्रामीणों को कुछ साल पहले ही पता चला कि यह फल इस क्षेत्र की मिट्टी और जलवायु में अच्छी तरह उगता है. तब से, यह श्रम-प्रधान फसलों के विकल्प के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जो कीटों और बीमारियों के प्रति भी संवेदनशील होती हैं. (पीटीआई)

5:21 PM(21 घंटे पहले)

हिंगोली में बेकार बनाई गई सड़क की खुली पोल, किसान संघटन ने दी आंदोलन की चेतावनी

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में क्रांतिकारी किसान संघटना के कार्यकर्ताओं सडक निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोली है. सडक की क्वालिटी इतनी खराब है की पूरी सडक हात सें ही उखड़ गई है. मामला सामने आने के बाद क्रांतिकारी किसान संघटना के कार्यकर्ताओं नें pwd के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

5:01 PM(एक दिन पहले)

नौणी विवि में फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग में डिप्लोमा करने का सुनहरा अवसर

Posted by :- Sandeep kumar

नौणी विवि में फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग एवं बेकरी प्रोडक्ट डिप्लोमा करने का सुनहरा अवसर

डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग और बेकरी प्रोडक्ट पर आधारित एक साल के डिप्लोमा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह डिप्लोमा विवि के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द़वारा करवाया जाता है. इस डिप्लोमा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण और बेकरी आइटम के क्षेत्र में अपने उद्यम शुरू करने के लिए प्रशिक्षित करना है. 
 

4:32 PM(एक दिन पहले)

राज्य सरकार आढ़तियों की जायज़ मांगों को जल्द पूरा करेगी: श्याम सिंह राणा

Posted by :- Sandeep kumar

हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य सरकार आढ़तियों की जायज़ मांगों को जल्द पूरा करेगी. आढ़ती, किसानों के मित्र हैं और एक दूसरे के सहयोग से अपने-अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाते हैं.

3:47 PM(एक दिन पहले)

योगी सरकार ने कृषि मजदूरों को दिया तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में किया ऐतिहासिक बढ़ोतरी

Posted by :- Sandeep kumar

योगी सरकार ने कृषि श्रमिकों को दिया तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

- योगी सरकार ने तय की ₹6552 प्रति माह व ₹252 प्रतिदिन की दर, डिजिटल भुगतान को दी स्वीकृति

- कृषिकरण में पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन भी शामिल, मजदूरों की समृद्धि की ओर योगी सरकार का मजबूत कदम

- नकद, उपज और डिजिटल भुगतान तीनों विकल्प लागू, प्रति घंटे मजदूरी की न्यूनतम सीमा भी तय

- योगी सरकार ने किया स्पष्ट- श्रमिक को पहले से इस दर से अधिक मजदूरी मिल रही है, तो वह जारी रहेगी

2:54 PM(एक दिन पहले)

HAU की छात्रा का अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए हुआ चयन

Posted by :- Sandeep kumar

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा सिमरन का अमेरिका की आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पीएचडी की डिग्री के लिए चयन हुआ है. पाठ्यक्रम के दौरान छात्रा सिमरन को प्रति वर्ष लगभग 23 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति, पूर्ण शिक्षण शुल्क तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी.
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने छात्रा सिमरन का अमेरिका की प्रतिष्ठित आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी में चयन होने पर बधाई दी है. उन्होंने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय में अपनाए जा रहे उच्च शैक्षणिक व अनुसंधान मानकों का प्रतीक है. विश्वविद्यालय लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजन में प्रयासरत है. हकृवि विश्व स्तर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार है क्योंकि न केवल यहां के विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशी छात्र भी यहां अध्ययन के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि हकृवि के विद्यार्थियों और वैज्ञानिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीन तकनीकों में प्रशिक्षित करने के प्रयास में विश्व प्रसिद्ध अनेक विश्वविद्यालयों व शोध संस्थानों के साथ अनुबंध किए गए हैं.    
 

2:13 PM(एक दिन पहले)

अरविंद केजरीवाल का किसानो और पशुपालकों को समर्थन

Posted by :- Sandeep kumar

किसान - पशुपालक महापंचायत में अरविंद केजरीवाल ने गुजरात सरकार पर किए प्रहार

किसानों पर नहीं, मुझ पर पहली गोली चलाओ: अरविंद केजरीवाल

पशुपालक अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करने गए तो उन पर लाठीचार्ज किया गया: केजरीवाल

भाजपा वाले गरीब किसानों का पैसा लूटकर बड़े-बड़े महल बना रहे हैं: केजरीवाल

गुजरात सरकार अमीरों और अडानी की है, हम किसानों और पशुपालकों के साथ: केजरीवाल

मृत अशोक चौधरी के परिवार को डेयरी से एक करोड़ और गुजरात सरकार से एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए: अरविंद केजरीवाल

जिस झाड़ू से हम घर और दुकान साफ करते थे, उसी झाड़ू से हम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पूरे देश को साफ करेंगे: भगवंत मान

कांग्रेस पशुपालकों के साथ होती तो हमें दिल्ली और पंजाब से यहां नहीं आना पड़ता, भाजपा ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है: भगवंत मान

किसानों और पशुपालकों के आंदोलन को गुजरात के हर ज़िले तक पहुँचाया जाएगा: इसुदान गढ़वी

पशुपालकों पर अत्याचार कर भाजपा ने की गलती, 2027 में भुगतना पड़ेगा परिणाम: इसुदान गढ़वी

पाटिल ने कोने कोने में कमलम बनवाए, ज़मीनें खरीदीं: गोपाल इटालिया का आरोप

आज़ादी के 75 वर्षों बाद भी देश में किसानों और पशुपालकों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं: गोपाल इटालिया

1:40 PM(एक दिन पहले)

धनखड़ उपराष्ट्रपति निवास छोड़कर अब जल्दी ही नए घर में शिफ्ट होगे

Posted by :- Sandeep kumar

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति निवास छोड़कर अब जल्दी ही नए घर में शिफ्ट होगे. जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा देने के तुरंत बाद से अपने सामान की पैकिंग भी शुरू कर दी है. जगदीप धनखड़ को टाइप 8 बंगला मिलेगा. लुटियंस दिल्ली में या जहां भी वह रहना चाहे.

इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ किसी से मुलाकात भी नहीं कर रहे हैं. हालांकि, कुछ विपक्षी पार्टी के नेता उनसे मिलना चाहते थे. मगर धनखड़ ने उन्हें समय नहीं दिया. एनसीपी नेता शरद पवार और शिवसेना सांसद संजय राऊत मैं भी कल धनखड़ से मिलने का समय मांगा था. (अशोक सिंघल का इनपुट)

 

1:07 PM(एक दिन पहले)

चारधाम यात्रा में अबतक 40 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन पूजन

Posted by :- Sandeep kumar

हरियाली अमावस्या पर पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, संगम तट पर पूजा पाठ, उज्जैन में महाकाल का विशेष श्रृंगार.

देवभूमि में जारी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का जोश हाई, अबतक 40 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन पूजन, केदारनाथ में सबसे ज्यादा 14 लाख के पार दर्शन.

दिल्ली को आज मिले 34 नए 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर', सभी सरकारी अस्पताल होंगे पेपरलेस, अस्पालों में हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू.

19 साल की शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, महिला विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं.

भारत का खेल बाज़ार 2030 तक 10-12% की दर से बढ़ने की उम्मीद, 660 मिलियन डॉलर तक हो जाएगा खेल उपकरणों का निर्यात, CareEdge Ratings की हालिया रिपोर्ट में दावा.(जीएनटी ब्यूरो)

12:29 PM(एक दिन पहले)

मंडी में बड़ा हादसा, सड़क से फिसलकर खेतों में जा गिरी HRTC बस

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां सरकाघाट क्षेत्र के मसेरन के पास तरांगला में एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब बस सरकाघाट से जमनी दुर्गापुर की ओर जा रही थी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी. 

12:05 PM(एक दिन पहले)

महाराष्ट्र के किसान सिखेंगे कृषि की नई तकनीक, 170 किसानों को भेजा जाएगा विदेश

Posted by :- Sandeep kumar

किसानों को विदेशों में अपनाई जा रही तकनीक से अवगत कराने के उद्देश्य से, महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से 170 किसान कृषि अध्ययन के लिए विदेश की यात्रा करेंगे, इस तरह की जानकारी छत्रपति संभाजीनगर कृषि अधीक्षक ने दी है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किसानों से विदेश यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इस वर्ष विदेश यात्रा के लिए नीदरलैंड, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, इजराइल, जापान, मलेशिया, वियतनाम, फिलीपींस, चीन और दक्षिण कोरिया को शामिल किया गया है, राज्य के 170 किसानों को विदेशी अध्ययन यात्राओं के लिए चुना जाएगा, इसमें छत्रपति संभाजीनगर जिले के 5 किसान शामिल होंगे, इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, प्रथम आने वाले किसान को प्राथमिकता दी जाएगी.

11:30 AM(एक दिन पहले)

हथिनीकुंड में दिखा जलसैलाब, दिल्ली में बढ़ रही बाढ़ की चिंता

Posted by :- Sandeep kumar

यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज से बीते कुछ घंटों में छोड़े गए तेज़ जलप्रवाह ने एक बार फिर दिल्ली की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 48 घंटों के दौरान अब तक की सबसे अधिक जलराशि 67 हजार क्यूसेक बैराज से छोड़ी जा चुकी है। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

11:08 AM(एक दिन पहले)

शिवराज सिंह ने दुर्घटना में घायल युवक की सहायता की, बोले- सेवा परमो धर्म:

Posted by :- Sandeep kumar

सेवा परमो धर्म:, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों भोपाल के चेतक ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की सहायता की थी.

युवक स्वस्थ होकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के आवास पर पहुंचा और धन्यवाद ज्ञापित किया.

10:33 AM(एक दिन पहले)

हिंगोली में बारिश कि कमी और सोयाबीन कि फसल में बढ़ती बीमारी सें किसान परेशान

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में बड़े पैमाने पर किसान सोयाबीन कि खेती करते है. मगर इस बार जिले में अब तक फसलों के योग्य बारिश नहीं हुईं है. बारिश कि कमी और सोयाबीन पर हुए मिलिपीड के अटैक के कारण पूरी फसलें बर्बाद हो रही हैं. कई प्रकार कि दवाइयां छिड़कने के बावजूद कोई असर नहीं हो रहा है. इसलिए खुदनापुर गांव के किसान किशन चव्हाण को मजबूरन अपने तीन एकड़ सोयबीन  कि फसल पर ट्रैक्टर चलाया है.

10:15 AM(एक दिन पहले)

करनाल के रहने वाले किसान के बेटे अंशुल कम्बोज का मैनचेस्टर टेस्ट में हुआ डेब्यू

Posted by :- Sandeep kumar

हरियाणा की धरती से कई खिलाड़ी विदेशो की जमीन पर अपने दम खम से अपना लोहा मनवा चुके हैं. अब करनाल का रहने वाला युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज विदेशी धरती पर अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है. गिल-गंभीर का 'मास्टर स्ट्रोक', करनाल में रहने वाले पारी में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज का कराया डेब्यू, जिस पिच पर रोजाना कई घंटो तक अंशुल बहाता था पसीना वंहा के कोच और खिलाड़ियों में खुशी का माहौल.

अंशुल के चाचा यशपाल कम्बोज ने अंशुल के टेस्ट डेब्यू पर कहा उन्हें पूरी उम्मीद अंशुल अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा अंशुल के पिता शुरू से ही किसानी करते हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नही रहता है. इस लिए वो घर से बाहर भी नही निकल सकते, लेकिन अंशुल के डेब्यू से पूरे परिवार में खुशी की लहर है. 

9:43 AM(एक दिन पहले)

हिमाचल में लैंडस्लाइड, 345 सड़कें बंद, अब तक 137 की मौत

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग ने गुरुवार को आठ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश भी शामिल है. यहां भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड से दो नेशनल हाईवे समेत कुल 385 सड़कें बंद हैं. वहीं, राज्य में 22 जून को मॉनसून की शुरुआत के बाद से, अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 34 लापता हैं.

9:10 AM(एक दिन पहले)

यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी और उमस का कहर जारी

Posted by :- Sandeep kumar

पूरे देश में इन दिनों मॉनसून का दौर जारी है. बात अगर यूपी के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. फिलहाल राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी और उमस का असर बना हुआ है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तापमान में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को दिनभर गर्मी से जूझना पड़ रहा है. इस बीच, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है.