भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. संसद के मॉनसून सत्र का आगाज भी सोमवार से हो गया है. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी, सचिव (DARE) और महानिदेशक (ICAR) डॉ. एम. एल. जाट तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों में से एक सोयाबीन पर एक विस्तृत एक्शन प्लान पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान सोयाबीन की खेती में आने वाली प्रमुख समस्याओं जैसे रोगों की पहचान, कीटनाशकों की उपयुक्त मात्रा, और किसानों की चुनौतियों के समाधान हेतु सुदृढ़ ट्रैकिंग सिस्टम विकसित करने पर विचार-विमर्श हुआ. इसके अतिरिक्त, राज्य सरकारों के सहयोग से "वन एग्रीकल्चर, वन टीम" की अवधारणा पर भी चर्चा की गई, जिससे कृषि योजनाओं का एकीकृत और प्रभावशाली क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.
नई दिल्ली: भारत ने ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में डेयरी उत्पाद, खाद्य तेल और सेब को शामिल नहीं करके घरेलू किसानों के हितों की रक्षा की है, साथ ही 95 प्रतिशत कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों पर शून्य शुल्क सुनिश्चित किया है. गुरुवार को हस्ताक्षरित एफटीए में जई पर भी कोई शुल्क रियायत नहीं दी गई है. दूसरी ओर, हल्दी, काली मिर्च, इलायची जैसी भारतीय खाद्य वस्तुएं; आम का पल्प, अचार और दालें जैसी प्रसंस्कृत वस्तुएं; और झींगा और टूना जैसे समुद्री उत्पादों को ब्रिटेन के बाजार में शुल्क-मुक्त पहुंच प्राप्त होगी, जिससे अगले तीन वर्षों में भारत के कृषि निर्यात में 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी. (पीटीआई)
रांची शहर में तेज़ बारिश हुई. वीडियो अरगोड़ा इलाके से है.
म्यंरियांग (मेघालय): (24 जुलाई) एक कृषि अधिकारी ने बताया कि मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के म्यंरियांग गांव के किसान, बदलते वर्षा पैटर्न और बढ़ते तापमान के अनुकूल ढलने के लिए, पारंपरिक झाड़ू घास के साथ-साथ तरबूज की खेती की ओर भी तेज़ी से रुख कर रहे हैं. इस क्षेत्र में तरबूज की खेती अपेक्षाकृत नई है. ग्रामीणों को कुछ साल पहले ही पता चला कि यह फल इस क्षेत्र की मिट्टी और जलवायु में अच्छी तरह उगता है. तब से, यह श्रम-प्रधान फसलों के विकल्प के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जो कीटों और बीमारियों के प्रति भी संवेदनशील होती हैं. (पीटीआई)
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में क्रांतिकारी किसान संघटना के कार्यकर्ताओं सडक निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोली है. सडक की क्वालिटी इतनी खराब है की पूरी सडक हात सें ही उखड़ गई है. मामला सामने आने के बाद क्रांतिकारी किसान संघटना के कार्यकर्ताओं नें pwd के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.
नौणी विवि में फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग एवं बेकरी प्रोडक्ट डिप्लोमा करने का सुनहरा अवसर
डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग और बेकरी प्रोडक्ट पर आधारित एक साल के डिप्लोमा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह डिप्लोमा विवि के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द़वारा करवाया जाता है. इस डिप्लोमा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण और बेकरी आइटम के क्षेत्र में अपने उद्यम शुरू करने के लिए प्रशिक्षित करना है.
हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य सरकार आढ़तियों की जायज़ मांगों को जल्द पूरा करेगी. आढ़ती, किसानों के मित्र हैं और एक दूसरे के सहयोग से अपने-अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाते हैं.
योगी सरकार ने कृषि श्रमिकों को दिया तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
- योगी सरकार ने तय की ₹6552 प्रति माह व ₹252 प्रतिदिन की दर, डिजिटल भुगतान को दी स्वीकृति
- कृषिकरण में पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन भी शामिल, मजदूरों की समृद्धि की ओर योगी सरकार का मजबूत कदम
- नकद, उपज और डिजिटल भुगतान तीनों विकल्प लागू, प्रति घंटे मजदूरी की न्यूनतम सीमा भी तय
- योगी सरकार ने किया स्पष्ट- श्रमिक को पहले से इस दर से अधिक मजदूरी मिल रही है, तो वह जारी रहेगी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा सिमरन का अमेरिका की आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पीएचडी की डिग्री के लिए चयन हुआ है. पाठ्यक्रम के दौरान छात्रा सिमरन को प्रति वर्ष लगभग 23 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति, पूर्ण शिक्षण शुल्क तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी.
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने छात्रा सिमरन का अमेरिका की प्रतिष्ठित आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी में चयन होने पर बधाई दी है. उन्होंने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय में अपनाए जा रहे उच्च शैक्षणिक व अनुसंधान मानकों का प्रतीक है. विश्वविद्यालय लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजन में प्रयासरत है. हकृवि विश्व स्तर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार है क्योंकि न केवल यहां के विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशी छात्र भी यहां अध्ययन के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि हकृवि के विद्यार्थियों और वैज्ञानिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीन तकनीकों में प्रशिक्षित करने के प्रयास में विश्व प्रसिद्ध अनेक विश्वविद्यालयों व शोध संस्थानों के साथ अनुबंध किए गए हैं.
किसान - पशुपालक महापंचायत में अरविंद केजरीवाल ने गुजरात सरकार पर किए प्रहार
किसानों पर नहीं, मुझ पर पहली गोली चलाओ: अरविंद केजरीवाल
पशुपालक अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करने गए तो उन पर लाठीचार्ज किया गया: केजरीवाल
भाजपा वाले गरीब किसानों का पैसा लूटकर बड़े-बड़े महल बना रहे हैं: केजरीवाल
गुजरात सरकार अमीरों और अडानी की है, हम किसानों और पशुपालकों के साथ: केजरीवाल
मृत अशोक चौधरी के परिवार को डेयरी से एक करोड़ और गुजरात सरकार से एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए: अरविंद केजरीवाल
जिस झाड़ू से हम घर और दुकान साफ करते थे, उसी झाड़ू से हम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पूरे देश को साफ करेंगे: भगवंत मान
कांग्रेस पशुपालकों के साथ होती तो हमें दिल्ली और पंजाब से यहां नहीं आना पड़ता, भाजपा ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है: भगवंत मान
किसानों और पशुपालकों के आंदोलन को गुजरात के हर ज़िले तक पहुँचाया जाएगा: इसुदान गढ़वी
पशुपालकों पर अत्याचार कर भाजपा ने की गलती, 2027 में भुगतना पड़ेगा परिणाम: इसुदान गढ़वी
पाटिल ने कोने कोने में कमलम बनवाए, ज़मीनें खरीदीं: गोपाल इटालिया का आरोप
आज़ादी के 75 वर्षों बाद भी देश में किसानों और पशुपालकों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं: गोपाल इटालिया
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति निवास छोड़कर अब जल्दी ही नए घर में शिफ्ट होगे. जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा देने के तुरंत बाद से अपने सामान की पैकिंग भी शुरू कर दी है. जगदीप धनखड़ को टाइप 8 बंगला मिलेगा. लुटियंस दिल्ली में या जहां भी वह रहना चाहे.
इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ किसी से मुलाकात भी नहीं कर रहे हैं. हालांकि, कुछ विपक्षी पार्टी के नेता उनसे मिलना चाहते थे. मगर धनखड़ ने उन्हें समय नहीं दिया. एनसीपी नेता शरद पवार और शिवसेना सांसद संजय राऊत मैं भी कल धनखड़ से मिलने का समय मांगा था. (अशोक सिंघल का इनपुट)
हरियाली अमावस्या पर पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, संगम तट पर पूजा पाठ, उज्जैन में महाकाल का विशेष श्रृंगार.
देवभूमि में जारी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का जोश हाई, अबतक 40 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन पूजन, केदारनाथ में सबसे ज्यादा 14 लाख के पार दर्शन.
दिल्ली को आज मिले 34 नए 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर', सभी सरकारी अस्पताल होंगे पेपरलेस, अस्पालों में हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू.
19 साल की शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, महिला विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं.
भारत का खेल बाज़ार 2030 तक 10-12% की दर से बढ़ने की उम्मीद, 660 मिलियन डॉलर तक हो जाएगा खेल उपकरणों का निर्यात, CareEdge Ratings की हालिया रिपोर्ट में दावा.(जीएनटी ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां सरकाघाट क्षेत्र के मसेरन के पास तरांगला में एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब बस सरकाघाट से जमनी दुर्गापुर की ओर जा रही थी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी.
किसानों को विदेशों में अपनाई जा रही तकनीक से अवगत कराने के उद्देश्य से, महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से 170 किसान कृषि अध्ययन के लिए विदेश की यात्रा करेंगे, इस तरह की जानकारी छत्रपति संभाजीनगर कृषि अधीक्षक ने दी है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किसानों से विदेश यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इस वर्ष विदेश यात्रा के लिए नीदरलैंड, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, इजराइल, जापान, मलेशिया, वियतनाम, फिलीपींस, चीन और दक्षिण कोरिया को शामिल किया गया है, राज्य के 170 किसानों को विदेशी अध्ययन यात्राओं के लिए चुना जाएगा, इसमें छत्रपति संभाजीनगर जिले के 5 किसान शामिल होंगे, इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, प्रथम आने वाले किसान को प्राथमिकता दी जाएगी.
यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज से बीते कुछ घंटों में छोड़े गए तेज़ जलप्रवाह ने एक बार फिर दिल्ली की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 48 घंटों के दौरान अब तक की सबसे अधिक जलराशि 67 हजार क्यूसेक बैराज से छोड़ी जा चुकी है। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
सेवा परमो धर्म:, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों भोपाल के चेतक ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की सहायता की थी.
युवक स्वस्थ होकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के आवास पर पहुंचा और धन्यवाद ज्ञापित किया.
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में बड़े पैमाने पर किसान सोयाबीन कि खेती करते है. मगर इस बार जिले में अब तक फसलों के योग्य बारिश नहीं हुईं है. बारिश कि कमी और सोयाबीन पर हुए मिलिपीड के अटैक के कारण पूरी फसलें बर्बाद हो रही हैं. कई प्रकार कि दवाइयां छिड़कने के बावजूद कोई असर नहीं हो रहा है. इसलिए खुदनापुर गांव के किसान किशन चव्हाण को मजबूरन अपने तीन एकड़ सोयबीन कि फसल पर ट्रैक्टर चलाया है.
हरियाणा की धरती से कई खिलाड़ी विदेशो की जमीन पर अपने दम खम से अपना लोहा मनवा चुके हैं. अब करनाल का रहने वाला युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज विदेशी धरती पर अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है. गिल-गंभीर का 'मास्टर स्ट्रोक', करनाल में रहने वाले पारी में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज का कराया डेब्यू, जिस पिच पर रोजाना कई घंटो तक अंशुल बहाता था पसीना वंहा के कोच और खिलाड़ियों में खुशी का माहौल.
अंशुल के चाचा यशपाल कम्बोज ने अंशुल के टेस्ट डेब्यू पर कहा उन्हें पूरी उम्मीद अंशुल अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा अंशुल के पिता शुरू से ही किसानी करते हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नही रहता है. इस लिए वो घर से बाहर भी नही निकल सकते, लेकिन अंशुल के डेब्यू से पूरे परिवार में खुशी की लहर है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को आठ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश भी शामिल है. यहां भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड से दो नेशनल हाईवे समेत कुल 385 सड़कें बंद हैं. वहीं, राज्य में 22 जून को मॉनसून की शुरुआत के बाद से, अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 34 लापता हैं.
पूरे देश में इन दिनों मॉनसून का दौर जारी है. बात अगर यूपी के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. फिलहाल राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी और उमस का असर बना हुआ है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तापमान में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को दिनभर गर्मी से जूझना पड़ रहा है. इस बीच, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today