देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
मयूरभंज, ओडिशा: पश्चिम बंगाल के कारीगर 2025 के दुर्गा पूजा उत्सव से पहले एक अनूठी थीम पर आधारित बारीपदा में दुर्गा पूजा पंडाल बना रहे हैं.
बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. इस साल मॉनसून ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत कई राज्यों में तबाही ला दी है. जाते-जाते मानसून रुला रहा है. उत्तराखंड में मौसम की चेतावनी की खबर सुनते ही लोग सिहर उठते हैं, तो वहीं बिना वार्निंग के अचानक आसमानी आफत इंसानों की जिंदगियां बहा ले जाते हैं. उत्तराखंड में मॉनसून ने जानमाल को भारी नुकसान पहुंचाया है. आज भी बारिश लोगों की परेशानी का सबब बन सकती है.
हरिद्वार, उत्तराखंड: डीएम मयूर दीक्षित ने कहा, "इस बार भारी बारिश के कारण मनसा देवी की पहाड़ी पर 3 भूस्खलन हुए हैं... इस संबंध में, हमने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग में सचिव को एक पत्र भेजा था. उनके द्वारा एक टीम भेजी गई थी.
झारखंड में 19 सितंबर को गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात होने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है. आईएमडी के मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी है. कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है. कुछ जगहों पर वर्षा भी होगी.
यूपी में 14 IAS अफसरों के तबादले, मुकेश कुमार मेश्राम को प्रमुख सचिव पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग बनाया गया है.
दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में उमस भरी गर्मी है, जबकि पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने मॉनसून की वापसी के संकेत दिए हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान में भारी बारिश हो रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today