Advertisement

Agriculture News: राजस्थान में सरसों की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रहा ये मौसम

क‍िसान तक Dec 06, 2024, Updated Dec 06, 2024, 7:03 PM IST

पंजाब-हरियाणा (शंभू) बॉर्डर से किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने जा रहे हैं. किसानों ने इसे 'दिल्ली चलो' आंदोलन नाम दिया है, जिसमें शंभू बॉर्डर पर 8 महीने (13 फरवरी) से धरना दे रहे किसान आज 1 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली के बिना पैदल ही दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे. आज 101 किसानों का पहला जत्था रवाना होगा. इसमें मौसम की खबर, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने दागें आंसू गैस के गोलेशंभू बॉर्डर पर पुलिस ने दागें आंसू गैस के गोले

Farmers Protest Live Updates: पंजाब-हरियाणा (शंभू) बॉर्डर से किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने जा रहे हैं. किसानों ने इसे 'दिल्ली चलो' आंदोलन नाम दिया है, जिसमें शंभू बॉर्डर पर 8 महीने (13 फरवरी) से धरना दे रहे किसान आज 1 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली के बिना पैदल ही दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे. आज 101 किसानों का पहला जत्था रवाना होगा. इसमें मौसम की खबर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में 'जहर' घुल रहा है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...

6:33 PM(एक वर्ष पहले)

सरसों की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रहा ये मौसम

Posted by :- Ravi Singh

आमतौर पर हर साल अक्टूबर माह के अंत तक सर्दी की शुरुआत हो जाती है. लेकिन इस साल दिसंबर महीने तक गर्मी के हालात बने हुए हैं. यह मौसम सरसों की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. हालांकि तापमान ज्यादा रहने के कारण किसान अन्य फसलों की तरफ रुख एक रहा है. जैसे सब्जियों की पैदावार किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. दूसरी तरफ यह मौसम गेहूं की फसल के लिए खतरनाक है. गेहूं की फसल के लिए रात का न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री होना चाहिए.

6:05 PM(एक वर्ष पहले)

डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी, किसानों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर दिया बयान

Posted by :- Prateek

आज 11वें दिन खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार कहती थी कि उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से आपत्ति है इसलिए किसान बिना ट्रैक्टर-ट्रॉलियों  के दिल्ली आ सकते हैं, लेकिन जब आज 101 किसानों का जत्था शम्भू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ चला तो उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे गए और केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल किया गया, पुलिस की कारवाई में 7 किसान घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि खनौरी बॉर्डर से तो जत्थों का दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है लेकिन उसके बावजूद खनौरी बॉर्डर से उचाना तक 3 जगहों पर पुलिस द्वारा भारी बैरिकेडिंग करी गयी है और हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती करी गयी है जिस से आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। किसान नेताओं ने कहा कि खनौरी और शम्भू मोर्चों पर लगातार मजबूती बढ़ाई जा रही है और दोनों मोर्चों के नेता बातचीत कर के आगामी रणनीति का ऐलान करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि सभी किसान अलर्ट मोड में रहे और मोर्चों पर मजबूती बनाए रखें। 

5:39 PM(एक वर्ष पहले)

उत्तराखंड में दो दिन बारिश और बर्फबारी की आशंका, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

Posted by :- Prateek

उत्तराखण्ड के मौसम विभाग ने 8 और 9 तारीख को बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं जताई है मौसम केंद्र की माने तो 8 तारीख को पश्चिमी विक्षोप उत्तराखंड को प्रभावित कर सकता है, जिससे 8 और 9 को ऊत्तराखण्ड के ऊंचाई वाले स्थानों मे बर्फबारी साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश होगी. वहीं बारिश के लिए इस अलर्ट के बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी साथ ही सर्दी बढ़ेगी. बीते नवम्बर के महीने में उत्त्तराखण्ड में 90 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी, जिसे लेकर पर्यावरणविद के साथ साथ उत्त्तराखण्ड की नदियों के पुनः जीवित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित Spring and River Rejuvenation Authority SARRA ने भी चिंता जताई थी.

5:19 PM(एक वर्ष पहले)

'किसानों का कर्ज माफ करे फडणवीस सरकार', नाना पटोले ने महायुति को दिलाया वादा याद

Posted by :- Prateek

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "मैं अपने मित्र देवेंद्र फडणवीस को फिर से सीएम बनने पर बधाई देना चाहता हूं. उन्‍होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. फडणवीस ने कहा था कि वे किसानों का कर्ज माफ करेंगे और मुझे लगता है कि ऐसा तुरंत किया जाना चाहिए."

4:58 PM(एक वर्ष पहले)

किसान नेता पंढेर ने पूछा- सरकार हमारे साथ दुश्मन देश जैसा व्यवहार क्यों कर रही है?

Posted by :- Prateek

किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च: शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "सरकार हमारे साथ दुश्मन देश जैसा व्यवहार क्यों कर रही है? हम इस देश के नागरिक हैं और हमने देश के लिए बहुत बलिदान दिए हैं."

4:47 PM(एक वर्ष पहले)

हम अंबाला एसपी को ज्ञापन भेजेंगे, पंढेर ने बातचीत के लिए दिया यह प्रस्‍ताव

Posted by :- Prateek

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हमने जो प्रस्ताव दिया है वह यह है कि या तो आप 'जत्थे' को शांतिपूर्वक दिल्ली जाने दें या बातचीत करें. उन्होंने हमसे ज्ञापन मांगा है. हम ज्ञापन को व्हाट्सएप के जरिए एसपी अंबाला को भेजेंगे. अगर उनका पत्र देर रात आता है, तो हमारे दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं. सभी नेताओं से चर्चा करने के बाद, हम आपको अगले कदमों के बारे में सूचित करेंगे."

4:24 PM(एक वर्ष पहले)

MP: ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला लाल टिपारा का किया निरीक्षण

Posted by :- Sandeep kumar
4:06 PM(एक वर्ष पहले)

हमने 'जत्था' वापस लिया है, न कि मार्च, किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर का बयान

Posted by :- Sandeep kumar
4:03 PM(एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले से घायल हुए किसान

Posted by :- Sandeep kumar
3:57 PM(एक वर्ष पहले)

किसानों के मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है सरकार, जयराम रमेश का बयान

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित राज्यसभा सीट से कथित तौर पर नकदी बरामद होने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "...यह भाजपा की रणनीति है, ध्यान भटकाने की चाल है. हम जो मुद्दे उठा रहे हैं, किसानों के मुद्दे, खुद अध्यक्ष ने ये मुद्दे उठाए हैं और ये कई बड़े मुद्दे हैं... मैंने पहली बार देखा कि आज भाजपा के सांसद सत्र स्थगित करने के लिए बहुत उत्सुक थे... यह सरकार की रणनीति है कि आप लोकसभा नहीं चलने दे रहे, हम राज्यसभा नहीं चलने देंगे. सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी है, हम रचनात्मक सहयोग दे रहे हैं... सरकार राज्यसभा में कोई चर्चा नहीं चाहती..."

3:46 PM(एक वर्ष पहले)

दिल्ली कूच में किसान नेता हुए घायल, आगे की रणनीति तय करने पर होगी बैठक- पढ़ेर

Posted by :- Sandeep kumar
3:40 PM(एक वर्ष पहले)

101 किसानों के जत्थे को वापस बुलाने का फैसला, आंसू गैस से 6 किसान घायल

Posted by :- Sandeep kumar

दोनों मंचों, केएमएम और एसकेएम (एनपी) ने दिल्ली की ओर कूच करने के लिए भेजे गए 101 किसानों के समूह को वापस बुलाने का फैसला किया हैं.

किसान मजदूर मोर्चा ने कहा, यह तब किया गया जब सरकार की दोहरी नीति उजागर हुई, जब हरियाणा पुलिस/सीएपीएफ द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से 6 किसान (जिनमें कुछ नेता भी शामिल थे) घायल हो गए.

2:32 PM(एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, किसानों को रोकने की कोशिश

Posted by :- Sandeep kumar

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने आगे बढ़ने की कोशिश की. उन्होंने बैरिकेड की एक लेयर को हटा दिया और आगे बढ़ने लगे. इस दौरान किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और एक किसान को डिटेन कर लिया.

2:23 PM(एक वर्ष पहले)

किसानों ने शंभू बॉर्डर पर लगाए गए कंटीले तारों और बैरिकेड्स को हटाया

Posted by :- Sandeep kumar
2:21 PM(एक वर्ष पहले)

किसानों को MSP की लीगल गारंटी वाली आश्वासन से मुकर गई है सरकार- सांसद राजीव शुक्ला

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "सरकार ने वादा किया था कि MSP की लीगल गारंटी देंगे. सरकार ने उनको आश्वासन दिया था. सरकार उस पर फिर से मुकर गई है. इसको लेकर उपराष्ट्रपति तक ने चिंता व्यक्त की है. सरकार जो कहती है वो करती नहीं है. 

2:10 PM(एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया एक किसान

Posted by :- Sandeep kumar

कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच की ओर बढ़ने से रोक दिया गया है. वहीं उसमें एक किसान को एक किसान को हिरासत में लिया गया है. 

2:07 PM(एक वर्ष पहले)

किसानों की मांग जायज है. किसान देश की आत्मा हैं, अवधेश प्रसाद का बयान

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "किसानों की मांग जायज है. किसान देश की आत्मा हैं...जबतक किसान खुशहाल नहीं होगा, तबतक देश खुशहाल नहीं हो सकता...अगर किसान अपनी जायज मांगों को लेकर केंद्र सरकार के पास आना चाहते हैं, तो उन्हें रोकना नहीं चाहिए। उनकी बात सुननी चाहिए..."

1:39 PM(एक वर्ष पहले)

दिल्ली कूच कर रहे किसानों को शंभू बॉर्डर रोका गया

Posted by :- Sandeep kumar
1:30 PM(एक वर्ष पहले)

किसानों से बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं, सरकार ने रखा प्रस्ताव

Posted by :- Sandeep kumar

सरकार ने किसानों से बातचीत का प्रस्ताव रखा. कृषि राज्यमंत्री भगीरथ चौधरी ने कहा, सरकार के दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले हैं. उन्हें दिल्ली की ओर कूच करने के बजाय हमसे आकर अपने मुद्दों पर बात करनी चाहिए.

1:26 PM(एक वर्ष पहले)

किसानों को दिल्ली में आने से रोकना अलोकतांत्रिक, AAP सांसद का बयान

Posted by :- Sandeep kumar

आप सांसद मलविंदर सिंह कांग ने किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर कहा, "किसान पिछले दो सालों से लखीमपुर खीरी मामले में न्याय की मांग, एमएसपी की कानूनी गारंटी और अन्य मुद्दों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं, जिसके लिए पीएम ने उन्हें प्रतिबद्धता दी है. मुझे लगता है कि उन्हें देश की राष्ट्रीय राजधानी में विरोध करने से रोकना अलोकतांत्रिक है."