Agriculture Live Blogसंसद के शीतकालीन सत्र की आज दूसरा दिन है. यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान संसद के दोनों सदनों की 15-15 बैठकें होंगी. महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025 आज पहले चरण का मतदान जारी है. मौसम विभाग ने पूरे देश के लिए ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान Ditwah लगातार उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है और इसका असर तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मौसम पर साफ दिखने लगा है. उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
मुंबई: प्रिंगल्स जैसे ब्रांड वाली ग्लोबल स्नैकिंग कंपनी, केलानोवा ने मंगलवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र में पांच साल का रीजेनरेटिव कॉर्न प्रोग्राम शुरू करने के लिए एशिया में कार्बन हटाने वाले प्रोजेक्ट डेवलपर वराह के साथ पार्टनरशिप की है. केलानोवा ने एक बयान में कहा कि इस प्रोजेक्ट का मकसद अगले पांच सालों में महाराष्ट्र में 5,000 छोटे किसानों और 12,500 एकड़ कॉर्न की जमीन को सस्टेनेबल तरीकों के तहत लाना है. इसमें एक मल्टी-स्टेकहोल्डर मॉडल, किसान, किसान प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन, लोकल NGO और साइंटिफिक पार्टनर शामिल होंगे. (पीटीआई)
अमरावती: आंध्र प्रदेश के सिविल सप्लाई मंत्री नादेंदला मनोहर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से 11.9 लाख टन धान खरीदा है और उनके अकाउंट में 2,800 करोड़ रुपये से ज़्यादा जमा किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य भर में चल रही धान खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों द्वारा बताई गई समस्याओं को हल करने के लिए विजयवाड़ा के कनुरु सिविल सप्लाई भवन में एक खास कंट्रोल रूम बनाया गया है. मनोहर ने कहा, "हमने अब तक 1.7 लाख किसानों से 11.9 लाख टन धान खरीदा है और उनके अकाउंट में 2,830 करोड़ रुपये जमा किए हैं." उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन सरकार समय पर पेमेंट पक्का कर रही है. (पीटीआई)
गुजरात के जामनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है जिसमें राजकोट के एक किसान ने मूंगफली के उचित दाम न मिलने पर जामनगर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी. राजकोट पुलिस कंट्रोल रूम को यह धमकी भरा संदेश मिलने के बाद, पूरी गुजरात पुलिस अलर्ट हो गई और राज्य के कई रेलवे स्टेशनों पर सघन तलाशी अभियान चलाया, यहां तक कि एक ट्रेन में भी तलाशी शुरू कर दी. हालांकि तलाशी के दौरान कोई बम या संदिग्ध विस्फोटक न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. इसके साथ तुरंत जांच की गई और धमकी भरा कॉल करने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. (इनपुट- बृजेश दोषी)
नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले, कई सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वे राष्ट्रीय राजधानी में उनके रास्ते और कार्यक्रमों को कवर करते हुए एक बड़ा सुरक्षा ग्रिड तैयार कर रहे हैं. पुतिन 4 दिसंबर को दो दिन के दौरे पर दिल्ली आने वाले हैं. हालांकि, रूसी राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम तय हो गया है, लेकिन उनके ठहरने की सही जानकारी, जिसमें उन्हें कहां ठहराया जाएगा, कड़ी सुरक्षा ज़रूरतों के कारण रोक दी गई है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: काफी सप्लाई के बीच फ्यूचर्स ट्रेड में मंगलवार को ग्वार सीड की कीमतें 22 रुपये घटकर 4,898 रुपये प्रति क्विंटल रह गईं. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर, जनवरी डिलीवरी के लिए ग्वार सीड कॉन्ट्रैक्ट 22 रुपये या 0.45 प्रतिशत गिरकर 4,898 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जिसमें 39,930 लॉट का ओपन इंटरेस्ट था. मार्केटर्स ने ग्वार सीड की कीमतों में गिरावट का कारण उगाने वाले इलाकों से बढ़ती सप्लाई को बताया. PTI
नई दिल्ली: स्पॉट मार्केट में कमजोर ट्रेंड के बाद पार्टिसिपेंट्स ने अपने दांव कम कर दिए, जिससे मंगलवार को फ्यूचर्स ट्रेड में कॉटनसीड ऑयल केक की कीमतें 5 रुपये गिरकर 2,863 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गईं. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर, जनवरी डिलीवरी के लिए कॉटनसीड ऑयल केक 5 रुपये या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,863 रुपये प्रति क्विंटल पर ट्रेड कर रहा था, जिसमें 12,900 लॉट के ओपन इंटरेस्ट थे. एनालिस्ट्स ने कहा कि मार्केट में सुस्त ट्रेंड के बीच मौजूदा लेवल पर पार्टिसिपेंट्स की बिकवाली से कॉटनसीड ऑयल केक की कीमतों पर असर पड़ा. (पीटीआई)
हैदराबाद: अमेरिका की बड़ी एग्रीटेक कंपनी कॉर्टेवा एग्रीसाइंस खास तौर पर भारतीय हालात के हिसाब से हाइब्रिड गेहूं की किस्में बनाने में इन्वेस्ट कर रही है, जिसके कमर्शियल बीज 10-15 साल में मिलने की उम्मीद है, कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने कहा. यह टेक्नोलॉजी प्रति एकड़ गेहूं का प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद कर सकती है और इथेनॉल के लिए मक्का और खाने के तेल और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल के लिए सरसों जैसी दूसरी स्ट्रेटेजिक फसलों के लिए खेती की ज़मीन खाली कर सकती है, कॉर्टेवा के एशिया पैसिफिक ऑपरेशन्स की प्रेसिडेंट ब्रुक कनिंघम ने PTI को एक इंटरव्यू में बताया. कनिंघम ने भारत दौरे के दौरान कहा, "हमने एक साल पहले अपने इन्वेस्टर डे पर हाइब्रिड गेहूं के लिए एक नए स्टेरिलिटी सिस्टम की घोषणा की थी और भारत-स्पेसिफिक जर्मप्लाज्म में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है," उन्होंने देश को टेक्नोलॉजी के लिए "टॉप प्रायोरिटी" बताया, (पीटीआई)
मंगलवार को लोकसभा को बताया गया कि जनगणना 2027 दो फेज़ में होगी, पहला अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच और दूसरा फरवरी 2027 में.
कांग्रेस MP राहुल गांधी के एक सवाल के जवाब में इस काम की जानकारी देते हुए, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि दो फेज़ होंगे -- फेज़ I- हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग सेंसस, उसके बाद फेज़ II- पॉपुलेशन एन्यूमरेशन (PE).
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात में "ड्रग्स और गैर-कानूनी शराब के बढ़ते खतरे" और किसानों की बुरी हालत का मुद्दा उठाया और दावा किया कि डबल इंजन वाली सरकार होने के बावजूद राज्य "डूब रहा है".
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की चल रही 'जन आक्रोश यात्रा' के दौरान, लोगों, खासकर महिलाओं ने बार-बार कहा है कि "ड्रग्स, गैर-कानूनी शराब और अपराध के बढ़ते खतरे" ने उनके जीवन में असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है.
गांधी ने X पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "गुजरात महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती है, जहां सच्चाई, नैतिकता और न्याय की परंपराएं चली आ रही हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में राज्य के युवाओं का भविष्य ड्रग्स और अपराध की अंधेरी दुनिया की ओर धकेला जा रहा है.
किसान मजदूर मोर्चा (इंडिया) पंजाब चैप्टर ने 5 दिसंबर 2025 को पूरे राज्य में रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया है. संगठन ने बताया कि यह आंदोलन पंजाब के 19 जिलों में 26 स्थानों पर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
संगठन ने अपनी मुख्य मांगों में इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2025 के ड्राफ्ट को तुरंत रद्द करना, प्रीपेड मीटर हटाकर पुराने मीटर दोबारा लगाने और भगवंत मान सरकार द्वारा पब्लिक प्रॉपर्टी बेचने के फैसले का विरोध शामिल किया है.
संसद का शीतकालीन सत्र, लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सोमवार को कहा कि पंजाब और हरियाणा में खेतों में आग लगने की घटनाएं 2025 के धान की कटाई के मौसम में अपने सबसे निचले लेवल पर पहुंच जाएंगी, जिसमें 15 सितंबर से 30 नवंबर के बीच पंजाब में 5,114 और हरियाणा में 662 मामले दर्ज किए गए.
पंजाब के आंकड़े 2024 से 53 परसेंट, 2023 से 86 परसेंट, 2022 से 90 परसेंट और 2021 से 93 परसेंट कम हुए.
हरियाणा में 2024 से 53 परसेंट, 2023 से 71 परसेंट, 2022 से 81 परसेंट और 2021 से 91 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई, जो CAQM द्वारा राज्य-विशिष्ट फसल अवशेष प्रबंधन प्रयासों को ट्रैक करना शुरू करने के बाद से सबसे तेज गिरावट है.
चेन्नई और उसके आस-पास के जिलों में सोमवार को भी लगातार बारिश होती रही. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अब साइक्लोन दित्वाह कमज़ोर पड़ गया है. इससे सड़कें, हाईवे और निचले इलाके पानी में डूब गए, जिसमें कुछ रिहायशी इलाके भी शामिल हैं.
चेन्नई में हल्की से भारी बारिश हुई, जिससे वेलाचेरी में AGS कॉलोनी में पानी भर गया. शहर में एक कार डूब गई और पूनमल्ली में अचानक पानी भर जाने से एक सरकारी बस फंस गई.
केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में सरस आजीविका फ़ूड फ़ेस्टिवल 2025 का उद्घाटन किया.
यह मेला 9 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों के साथ-साथ महिला सेल्फ़-हेल्प ग्रुप के ग्रामीण उत्पाद भी दिखाए जाएंगे.
इस इवेंट में बोलते हुए, चौहान ने लखपति दीदी बनीं महिला सेल्फ़-हेल्प ग्रुप की सदस्यों की तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने तरक्की, विकास और खुशहाली की एक नई कहानी लिखी है.
चौहान ने कहा, "कोई भी बहन गरीब क्यों रहे, वह पर निर्भर क्यों रहे, वह आंसू क्यों बहाए? इसके बजाय, उसे अपने हुनर और मेहनत से आगे बढ़ना चाहिए."
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद थीं.
सरस फ़ूड फ़ेस्टिवल में 62 स्टॉल के ज़रिए हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और गुजरात समेत 25 राज्यों के 500 से ज़्यादा पारंपरिक व्यंजन दिखाए जाएंगे.
यह फेस्टिवल 9 दिसंबर तक हर दिन सुबह 11.30 बजे से रात 9.30 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.
सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के खेड़ा मुगल गांव में रविवार को आयोजित किसान रैली एक गंभीर मंच के बजाय मनोरंजन कार्यक्रम में बदल गई. किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए बनाए गए मंच पर फिल्मी गानों की धुनें गूंजती रहीं और बालाओं के नृत्य ने माहौल पूरी तरह बदल दिया. राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले आयोजित इस रैली में किसानों की भीड़ जुटाने के लिए मंच पर लड़की से अश्लील डांस कराया गया, जबकि एक युवक माइक से गाना गाते हुए उसके साथ डांस करता दिखाई दिया. पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रैली में किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह किसानों को संबोधित करने पहुंचे थे. कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों की समस्याओं, फसलों के उचित दाम, खेतों से जुड़े मुद्दों और जनहित से जुड़े सवालों पर चर्चा करना बताया गया था. लेकिन, मंच पर चल रहे तेज संगीत, ठुमकों और मनोरंजन ने रैली की पूरी गंभीरता को ढक दिया.
रविवार दोपहर से लेकर शाम 4 बजे तक चले इस आयोजन में जहां किसानों को अपने मुद्दे खुलकर रखने का मंच मिलना था, वहीं तीन घंटे से अधिक समय तक कार्यक्रम नाच-गाने की भेंट चढ़ गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रैली किसानों की आवाज उठाने के बजाय तमाशा बनकर रह गई. वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे आयोजन को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या किसानों की पीड़ा सुनने से ज्यादा भीड़ जुटाना और मनोरंजन कराना आयोजकों की प्राथमिकता बन चुका है. (इनपुट- राहुल कुमार)
विधानसभा में लगातार दूसरे दिन कांग्रेस का प्रदर्शन
MSP को लेकर आज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
हाथों में किसानों के खेत का मॉडल और चिड़िया के पुतले के साथ किया प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया
मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दे को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया
प्रदर्शन में विधायक "चिड़िया चुग गई खेत" की झांकी साथ लेकर आये और भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है
विपक्षी सांसदों द्वारा अपने एसआईआर पर चर्चा की मांग करते हुए सदन के वेल में प्रवेश करने के बाद, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा जारी है. लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. वहीं, राज्यसभा में भी विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए हैं. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है.
किसान मज़दूर मोर्चा (इंडिया) पंजाब चैप्टर ने 5 दिसंबर, 2025 को पंजाब के 19 ज़िलों में 26 जगहों पर दो घंटे का रेल रोको प्रोटेस्ट करने का ऐलान किया है.
इस प्रोटेस्ट का मकसद इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2025 के ड्राफ़्ट को रद्द करना, प्रीपेड मीटर हटाकर पुराने मीटर फिर से लगाना, भगवंत मान सरकार के पब्लिक प्रॉपर्टी बेचने के फ़ैसले का विरोध करना है.
रेल रोको प्रोटेस्ट दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होगा. (असीम बस्सी का इनपुट)
सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, यह दुनिया की पहली नेशनल मोबिलिटी कोऑपरेटिव है जिसका मालिकाना हक ड्राइवरों के पास है. यह पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी कोऑपरेटिव है, जिसके 51,000+ ड्राइवर (कार, ऑटो और बाइक) नई दिल्ली और सौराष्ट्र में रजिस्टर्ड हैं, क्योंकि हम आज दिल्ली में बीटा कंज्यूमर ट्रायल्स सॉफ्ट लॉन्च शुरू कर रहे हैं.
आपके ट्रायल्स और फीडबैक के लिए प्लेस्टोर पर भारत टैक्सी ऐप का लिंक शेयर करते हुए खुशी हो रही है. iOS ऐप भी जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today