आपने फैमिली पैक आइसक्रीम तो खूब घर में लाया या खाया होगा, जो अमूमन 1 से 2 किलो की होती है, लेकिन, राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले धर्मेंद्र अग्रवाल ने इतनी बड़ी आइसक्रीम बनाई है, जिसे पूरा परिवार एक साथ खा सकता है और इसके मजे ले सकता है. जी हां, यह कोई मामूली कुल्फी नहीं है बल्कि यह सात किलो की कुल्फी है. इसको बनाने वाले धर्मेंद्र अग्रवाल का कहना है कि गर्मी हो रही है.. तो मैंने भी सोचा कुछ बनाओ.. इसलिए सबसे बड़ी आइसक्रीम बनाई है..
would you have never seen such a big ice cream watch the video
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today